कहते हैं कोई भी काम छोटा नहीं होता. हर काम करने में हमें पूरी मेहनत करनी चाहिए. जिस काम से हमारा पेट पलता हो. उस काम को कभी भी छोटा नहीं कहना चाहिए. वाकई इस कहावत को समय-समय पर लोग सही भी साबित करते दिखाई देते हैं और वह छोटे-छोटे काम की बदौलत ही बड़े-बड़े मकाम हासिल कर लेते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे लड़के के बारे में बात करने वाले हैं. जिसने कबाड़ का काम कुछ समय पहले शुरू किया था और दिलचस्प बात यह है. इस लड़के ने एमबीए की पढ़ाई करी हुई है. ऐसे में जब कोई एमबीए पढ़ा हुआ लड़का कबाड़े का काम करें तो यह थोड़ी अजीब बात होगी, लेकिन वर्तमान समय में यह लड़का कबाड़ के स्टार्टअप के दम पर ही अच्छा खासा मुकाम स्थापित कर चुका है.
एमबीए के बाद शुरू किया स्टार्टअप

जिस लड़के के बारे में हम आपसे बात कर रहे हैं. उनका नाम शुभम कुमार है. जिन्होंने नोएडा के एक जाने-माने इंस्टीट्यूट से एमबीए की डिग्री हासिल की थी. पढ़ाई खत्म करने के बाद इन्हें एक अच्छी कंपनी में नौकरी भी मिल गई थी, लेकिन कोरोनावायरस की महामारी के दौरान इनकी नौकरी चली गई. जिसके बाद यह किसी नए स्टार्टअप की तलाश में थे और उस दौरान उसके दिमाग में कबाड़ से जुड़ा काम करने का आइडिया आया था. भले ही लोगों को यह काम छोटा लगता हो लेकिन उन्होंने उसी समय कबाड़ डॉट कॉम के नाम से एक वेबसाइट शुरू की थी और फिर इस वेबसाइट को कंपनी के रूप में रजिस्टर करा दिया. जिसके बाद कंपनी की वैल्यूएशन अब करोड़ों में है और यह हर किसी के लिए प्रेरणा स्रोत है. खासकर वे लोग जो काम को छोटा या बड़ा होने का दर्जा देते हैं. शुभम कुमार ने उन बातों को गलत साबित कर दिया है.
स्टार्टअप के तहत करते हैं यह काम

शुभम कुमार इस स्टार्टअप के तहत लोगों से पुराने कबाड़े के सामान को खरीदते हैं. जिसमें टीवी कूलर पंखा फ्रिज आदि होते हैं. जब कोई सामान इस्तेमाल करने लायक नहीं होता है तो आप इनकी वेबसाइट पर जाकर उस सामान को बेच सकते हैं. जिसके बाद शुभम कुमार की टीम उस सामान को रिसाइकल करके या तो दोबारा से काम करने लायक बना देती है या फिर किसी और चीज में उसका इस्तेमाल कर देती है. बता दें, इन्होंने अपने दोस्तों के साथ कबाड़ के काम की शुरुआत की थी वर्तमान समय में यह 40 से 50 टन कबाड़ा इकट्ठा कर लेते हैं और इसके तहत कई लोगों को रोजगार भी दे चुके हैं. धीरे-धीरे यह कंपनी लोगों के पास पहुंच रही हैं.
To get secure cheap & best deal from Flipkart, Amazon, Ajio, and Myntra then do join our Telgram group.
Discussion about this post