बुधवार के दिन से यानी 31 अगस्त से गणेश चतुर्थी का त्योहार पूरे भारत में शुरू हो चुका है. आज से अगले 10 दिनों तक गणेशोत्सव चलेगा. शहरों में गणपति बप्पा की प्रतिमाएँ बड़े-बड़े पंडालों में स्थापित होगा. यही नहीं बल्कि लोग गणपति बप्पा की पूजा अर्चना भी करेंगे. आपको बता दें कि ऐसा माना जाता है कि भाद्रपद माह के शुक्लपक्ष की चतुर्थी तिथि पर विध्नहर्ता और मंगलमूर्ति भगवान गणेश का जन्म हुआ था. यही कारण है कि सभी चतुर्थी में गणेश चतुर्थी का भी विशेष स्थान है. गणेश चतुर्थी के इस मौके पर आज हम आपको बताएंगे कि, जब तक घर में गणेश जी हैं तब तक अपने घरों में ये 11 काम करने से बचें.

देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है गणेश चतुर्थी
भारत के लोग जैसे सभी त्योहारों का बेसब्री से इंतजार करते हैं, वैसे ही गणेश चतुर्थी का भी लोग काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे. वैसे तो गणेश चतुर्थी विशेष रूप से महाराष्ट्र एवं गुजरात में मनाया जाता है. लेकिन यह एक ऐसा त्यौहार है जो धीरे-धीरे पूरे भारत में मनाए जाने लगा. यही नहीं बल्कि भारत के दक्षिण भागों में भी अब गणेश चतुर्थी का त्योहार काफी धूमधाम से मनाया जाता है. वैसे तो इसे पावन मौके पर लोग अपने घरों में गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना करते हैं. लेकिन वह अपने रोजमर्रा की जिंदगी में कुछ बदलाव नहीं कर पाते हैं.

इन 11 चीजों को करने से बचें
जब तक गणेश जी की प्रतिमा आपके घरों में स्थापित है तब तक इन 111 चीजों से करने से बचें अगर आप यह 11 चीज है अपने घरों में करते हैं, तो गणपति बप्पा नाराज हो सकते हैं.
1. क्रोध ना करें, संयम से काम लें.
2. हिंसा से दूर रहें, मन में बुरे भावना आने दें
3. मांस मदिरा का सेवन ना करें.
4. संभोग ना करें, ब्रह्मचर्य का पालन करें.
5. झूठ ना बोलें.
6. जुआ इत्यादि ना खेलें.

7. घर में लहसुन प्याज का उपयोग ना करें.
8. चोरी करने से इस लोक में ही नहीं बल्कि परलोक में भी दुख भोगना पड़ता है. चोरी जैसी बुरी आदतों से दूर रहें.
9. परिवार का कोई ना कोई सदस्य घर पर अवश्य रहें, उन्हें अकेला ना छोड़े.
10. कुछ भी खाने से पहले बप्पा को भोग लगाएं.
11. निंदा, चुगली करने से बचें.
Discussion about this post