भारत एक ऐसा देश है जहां खेलकूद को लेकर लोग काफी भावुक नजर आते हैं. भारत में कई तरह के खेल खेले जाते हैं, एवं उस खेल में सफलता हासिल करने के बाद पूरा देश उससे खिलाड़ी की तारीफ करता है. खेलकूद के मामले में केवल भारत के पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी काफी आगे बढ़ रही हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर हरियाणा की पहलवान सोनम मलिक काफी तेजी से वायरल हो रही है. हरियाणा की पहलवान सोनम मलिक का सोशल मीडिया पर वायरल होने के पीछे की सबसे बड़ी वजह यह है कि, उनका चयन सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में हो गया.

सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में हुआ सोनम का चयन
आपको बता दें कि हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली महिला पहलवान सोनम मलिक का 62 किलो भार में सीनियर वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में चयन हो गया है. सोनम मलिक के चयन होने के बाद उनके कोच एवं उनके परिवार वाले काफी खुश नजर आ रहे. हालांकि जहां तक का सफर हासिल करना सोनू मलिक के लिए आसान नहीं था. उन्होंने यह सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की थी. आपको बता दें कि सोनम मलिक का चयन लखनऊ में ट्रायल होने के बाद हुई. लखनऊ ट्रायल में सोनम मलिक ने 62 किलो भार वर्ग में रोहतक की मनीषा को हराकर वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में अपनी जगह पक्की की.

वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में अपनी जगह बनाने के बाद ना केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश को यह उम्मीद है कि, वह अपने देश के लिए मेडल जीतकर जरूर लाएगी. इसके लिए वह कई दिनों से काफी मेहनत भी कर रही है. आपको जानकर हैरानी होगा कि कुछ दिनों पहले सोनम मलिक को चोट आ गई थी. लेकिन चोट से उबरने के बाद वह दोबारा अपने लाइफ में धीरे-धीरे लौट रही है. चोट से उबरने के बाद सोनम मलिक के कोच अजमेर मलिक ने बताया कि, लखनऊ में जो सीनियर वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप के बाद सोनम का सिलेक्शन हुआ है. उसके सिलेक्शन के बाद वह बेहद खुश हैं. यही नहीं बल्कि उन्हें इस बात का पूरा यकीन है कि, वह भारत के लिए मेडल जरूर लाएंगी.

बचपन से कुश्ती करना चाहती थी सोनम
सोनम मलिक बचपन से ही कुश्ती करना चाहती थी. यही नहीं बल्कि उनके परिवार वालों का भी यह कहना है कि, जब वह छोटी थी तभी से कुश्ती पहलवान में काफी दिलचस्पी रखती थी.श्रधीरे-धीरे उनके परिवार वालों ने इस क्षेत्र में सोनम का साथ दिया और वह आज भारत की सबसे सफल कुश्ती पहलवान बन गई.
Discussion about this post