बिजली के उपयोग को लेकर बिहार सरकार ने एक सराहनीय कदम उठाया है. उपभोक्ताओं के छत ऊपर सोलर सिस्टम लगाने की प्रतिक्रिया काफी दिनों से चल रही थी, लेकिन अब आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. उपभोक्ता अपने बिजली कंपनी नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन या फिर साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन के आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद लिंक की मदद से सोलर पावर पॉइंट की आवेदन कर सकेंगे. आपको बता दें कि पिछले कई महीनों से बिहार सरकार इसे प्रोजेक्ट पर काम कर रही है, आखिरकार अब उपभोक्ता इसका उपयोग कर पाएंगे.

केवल 500 में लगा सकते हैं सोलर पावर पॉइंट
सोलर पावर पॉइंट की आवेदन करने के लिए बिजली कंपनी के आधारिक वेबसाइट पर जाएं. वहाँ मौजूद लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना उपभोक्ता संख्या डालते हैं. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जिसके बाद आवश्यक डाक्यूमेंट्स जैसे तस्वीर, पहचान पत्र, बिजली बिल, आधार कार्ड इत्यादि अपलोड करना होगा. डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद 500 का आवेदन शुल्क जमा करना हैं, आपका आवेदन प्रोसेस में आ जाएगा. आवेदन के अवशेष में आने के बाद आपको कुछ दिनों का इंतजार करना होगा.

कुछ दिनों के इंतजार के बाद आगे की प्रक्रिया के लिए आपको बिजली कंपनी के सूचीबद्ध वेंडर में से किसी एक का चयन करना होगा, फिर एजेंसी द्वारा आपके घर की निरीक्षण करने के बाद सोलर पावर पॉइंट लगाने की मंजूरी दे दी जाएगी. मंजूरी मिलते ही कुछ दिनों के अंदर ही आपके घर में पावर सोलर प्लांट लगाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

निजी परिसर में लगा सकते हैं 10 किलोवाट का सोलर पॉइंट
आपको बता दें कि कोई भी व्यक्ति अपने निजी घरों या फिर यूं कहें कि निजी परिसर में एक से लेकर 10 किलोवाट तक का सोलर पावर पॉइंट लगा सकते हैं. तो वहीं हाउसिंग सोसाइटीज के लिए 500 किलो वाट की क्षमता वाले सोलर पावर पॉइंट भी लगा सकते हैं. यही नहीं बल्कि सोलर पावर पॉइंट लगाने के बाद आपको सरकारी अनुदान भी मिलेगा. 3 किलोवाट तक सोलर पावर प्लांट लगाने पर आपको 65 फीसदी का सरकारी अनुदान मिलेगा.
Discussion about this post