शादी का दिन हर किसी के लिए जिंदगी के अहम पलों में से एक होता है. इस पल को यादगार बनाने के लिए कपल तरह तरह के काम करते हैं. वहीं कई बार कुछ ऐसे भी कपल होते हैं. जो इस पल को यादगार बनाने के चक्कर में कुछ ऐसे काम कर जाते हैं. जो लोगों के गले से नीचे ही नहीं उतरते. जैसे अब इस वीडियो को ही ले लीजिए. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जबरदस्त वायरल है. इस वीडियो में एक दुल्हन का स्वैग सबसे निराला दिखाई दे रहा है. जो भी व्यक्ति इस दुल्हन के इस रूप को देख रहा है. वह सिर्फ और सिर्फ इनके ऊपर ही चर्चा कर रहा है.
सड़क पर दिखा दुल्हन का स्वैग

बता दें, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक छोटा सा क्लिप जबरदस्त वायरल है. इस क्लिप में एक लड़की बुलेट चला रही है. खास बात यह है. इस दौरान लड़की ने खूबसूरत लहंगा पहना हुआ है. जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही है दुल्हन के गेटअप में यह लड़की सड़क पर बुलेट दौड़ा रही है. इसका यह स्वैग लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इसमें देखा जा सकता है दुल्हन ने भारी-भरकम लहंगा पहना हुआ है और बुलेट पर बैठ कर अपना जलवा दिखा रही है. यह लड़की पहले ब्यूटी पार्लर जाती है और फिर शादी के वेन्यू पर अपना मेकअप करवाकर वापस आती है. कहना गलत नहीं होगा इस लड़की का जोश एकदम हाई है.
पसंद आ रहा है दुल्हन का अंदाज

दरअसल, इस वीडियो में एक टेक्स्ट भी लिखा हुआ है. जिसमें कहा जा रहा है. इस लड़की ने अपने पिता से ज़िद की थी और कहा कि वह जाएगी तो बुलेट पर ही जाएगी नहीं तो वह शादी नहीं करेगी. इसके बाद इनके पिता ने इन्हें बुलेट पर जाने के लिए अलाउ कर दिया. बस फिर क्या था यह निकल पड़ी रॉयल इनफील्ड लेकर सड़क पर रफ्तार भरने और रफ्तार भरते भरते पहले अपना मेकअप कराया और फिर शादी के वेन्यू पर पहुंची. जो भी हो उनका यह अंदाज लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. इनका यह स्वैग भी लोगों का दिल जीत रहा है. बता दें, इस वीडियो को deera.makeovers नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. अभी तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और खूब लाइक्स मिल रहे हैं.
To get secure cheap & best deal from Flipkart, Amazon, Ajio, and Myntra then do join our Telgram group.
Discussion about this post