जब देश के रसूखदार परिवारों की बात की जाएगी तो हमारे जेहन में सबसे पहले अंबानी परिवार की ही छवि उभर कर आएगी. मुकेश अंबानी एशिया के दूसरे सबसे रसूखदार आदमी हैं. इनका पूरा परिवार राजा महाराजाओं की तरह शान ओ शौहरत भरी जिंदगी जीने के लिए जाना जाता है. इनके घर का हर एक सदस्य अपनी किसी ना किसी वजह से लाइम लाइट में बना रहता है. वहीं इनकी बेटी ईशा अंबानी अभी राजा महाराजाओं की तरह जिंदगी जीती है और एक खूबसूरत से आशियाने में रहती हैं. जिसकी कुछ तस्वीरें आज हम आपको दिखाने वाले हैं.
खूबसूरत आशियाने में रहती है ईशा अंबानी

हर कोई जानता है. मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे महंगे घर एंटीलिया में रहते हैं. जो मुंबई में मौजूद है इस घर में यह अपने परिवार के साथ रहती हैं. वहीं साल 2018 में इनकी बेटी ईशा अंबानी की शादी आनंद पीरामल के साथ हुई थी. इस शादी में बड़े-बड़े नेताओं से लेकर बड़े-बड़े बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने शिरकत की थी. यह शादी काफी चर्चा में रही थी. आनंद पिरामल भी देश के बड़े उद्योगपतियों में शामिल किए जाते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ईशा अंबानी की शादी में 790 करोड रुपए पानी की तरह बाहये गए थे. ईशा अंबानी के घर की बात करें तो यह गुलाटी नाम के खूबसूरत आशियाने में रहती हैं. इनको यह घर इनके ससुर ने गिफ्ट किया था. इनका यह खूबसूरत घर मुंबई के वर्ली इलाके में मौजूद है.
ससुर ने गिफ्ट किया था खूबसूरत घर

गौरतलब है साल 2018 में ईशा अंबानी की शादी आनंद पिरामल के साथ की गई थी. आनंद पिरामल पिरामिड ग्रुप के चेयरमैन है. ईशा अंबानी के ससुर अजय पीरामल को भी देश के उद्योगपतियों की लिस्ट में शामिल किया जाता है बता दें, अजय पीरामल ने ही अपनी बहू को यह पांच मंजिला खूबसूरत आशियाना शादी के वक्त गिफ्ट किया था. गुलिटा नाम का यह घर किसी महल से कम नहीं है. इसमें राजा महाराजाओं की तरह ईशा अंबानी अपने पति के साथ जीवन जीती हैं. बता दें, इस घर की कीमत करीब 450 सौ करोड़ के आस पास आंकी जाती है.
यह हैं घर से जुड़ी अहम बातें

मुंबई के वर्ली इलाके में मौजूद गुलाटी का नाम का यह घर अपनी कई खासियतओं की वजह से जाना जाता है. इस घर में वह सारी सुख सुविधाएं मौजूद हैं. जो एक आम इंसान की चाहत होती है. इस घर में सिनेमा घर से लेकर जिम तक जिम से लेकर स्विमिंग पूल तक सारी सुख सुविधाएं मौजूद हैं. इसमें बेसमेंट साथ ही पूजा पाठ करने के लिए मंदिर और एक बड़ा बेसमेंट हॉल भी बनाया गया है.
To get secure cheap & best deal from Flipkart, Amazon, Ajio, and Myntra then do join our Telgram group.
Discussion about this post