हमारे देश में बेरोजगारी की समस्या किस लेवल पर बढ़ती जा रही है. इसके बारे में कोई खास ज्ञान देने की जरूरत नहीं है. पिछले कुछ वर्षों में बेरोजगारी की दर में काफी इजाफा हुआ है. वहीं लॉकडाउन की स्थिति के बाद तो तमाम लोग बेरोजगार हो गए थे. ऐसे ही एक शख्स रेवन शिंदे हैं. जो साल 2019 तक सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे. उनका खर्चा पानी निकल जाता था, लेकिन इस दौरान ही इनकी नौकरी चली गई और नौकरी जाने के कुछ समय बाद ही देश में कोरोनावायरस महामारी ने दस्तक दे दी थी. जिसके बाद तो इन्हें नौकरी मिलना नामुमकिन हो गया था. इन्होंने नौकरी के लिए कई जगह पैर मारे भी थे.

लेकिन सफलता पल्ले नहीं पड़ी. अब उनके घर के खर्चे चल नहीं पा रहे थे. जिसके बाद यह काफी हताश होने लगे थे. ऊपर से इनपर पैसे ना होने का प्रेशर था दूसरी ओर से ने नौकरी नहीं मिल रही थी. ऐसे में इन्होंने एक ऐसे काम की शुरुआत की थी. जिसके दम पर यह आज 50 से 60 हजार आसानी से कमा रहे हैं और अब बिजनेसमैन बन चुके हैं. बता दें, इन्होंने कॉफी 18 के नाम से चाय के स्टार्ट अप की शुरुआत करी थी. शुरुआत में ही इनके चाय के स्टार्ट अप को अच्छा खासा रिस्पॉन्स उनसे मिलने लगा था. वर्तमान समय में यह अपनी टीम के साथ मिलकर लोगों को चाय पिलाने का काम करते हैं. यहां से इनकी आमदनी महीने 50 से 60 हजार के आस पास है.

शिंदे के मुताबिक, जब लॉकडाउन की स्थिति सुधरने लगी. उस स्थिति में इन्होंने लोगों के घर पर चाय डिलीवर करने का काम किया था और खास बात यह रही थी. उस दौरान यह डिलीवरी फीस भी नहीं लेते थे. वर्तमान समय में चाय के स्टॉल से करीब 600 से 700 चाय सेल हो जाती है. साथ ही उन्होंने बताया दुकान पर आम आदमी तो चाय पीने आते ही हैं. इसके अलावा ऑफिस में काम करने वाले इंडस्ट्रियल फैक्ट्रियों में काम करने वाले वर्कर्स भी चाय पीने आते हैं.
To get secure cheap & best deal from Flipkart, Amazon, Ajio, and Myntra then do join our Telgram group.
Discussion about this post