11 अगस्त को आमिर खान की मच अवेटेड ‘लाल सिंह चड्ढा’ पूरे ठाट बाट के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी वहीं अक्षय कुमार की रक्षा बंधन ने भी इस फिल्म के सामने एंट्री की. बॉयकॉट के नारों के बीच यह दोनों फिल्म रिलीज तो हुई लेकिन जैसे रिस्पांस की उम्मीद मेकर्स को इन फिल्मों से थी. उन उम्मीदों पर किसी भी फिल्म ने काम नहीं किया. जहां आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा उम्मीद के मुताबिक कोई काम नहीं कर पाई है तो वहीं अक्षय कुमार की रक्षाबंधन भी राखी के त्यौहार की व्यस्तता में फीकी ही दिखाई दी. इन दोनों ही फिल्मों के मॉर्निंग शो खाली दिखाई पड़े. सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़-भीड़ भी बहुत कम दिखाई दी.

अगर बात इन दोनों फिल्मों में से किसी एक फिल्म के कंपैरिजन की करी जाए तो “लाल सिंह चड्ढा” फिल्म रक्षाबंधन पर भारी पड़ी. लेकिन जिस तरह का प्रमोशन इस फिल्म का किया गया था. वह सही साबित नहीं हुआ है और इसको देख कर तो लगता है. लाल सिंह चड्ढा अब ज्यादा बिजनेस नहीं कर पाएगी. बता दें, मिली जानकारी के अनुसार लाल सिंह चड्ढा ने कई करोड़ की टिकट बुकिंग कर ली थी, लेकिन जैसा थियेटर्स का हाल है. उन्हें देखकर तो लगता है. यह सब बातें हवा हवाई हैं. आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा पूरे देश भर में 3350 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. जबकि अक्षय कुमार स्टारर रक्षाबंधन भी 2500 स्क्रीन पर रिलीज हुई.

वहीं दर्शकों की बात करें तो जो दर्शक इन फिल्मों को देखकर निकल रहे हैं. उनके रिस्पांस को देखकर लगता है. यह फिल्म अंत तक जाते-जाते ठीक-ठाक बिजनेस कर सकती हैं, लेकिन ओपनिंग में यह दोनों ही फिल्में फीकी रही हैं. गौरतलब है इन दोनों ही फिल्मों को लेकर पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर बॉयकॉट के ट्रेंड चल रहे थे. रक्षाबंधन लाल सिंह चड्ढा की वजह से कम ट्रेडिंग में आई, लेकिन लाल सिंह चड्ढा का तो भरसक विरोध किया गया है और यह विरोध अब भी जारी है. देखना होगा विरोध के बाद यह फिल्म ऑल टाइम कितने करोड़ का बिजनेस करने में सफल होती है. देखने वाली बात इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि आमिर खान इस फिल्म के साथ लंबे अरसे बाद वापसी कर रहे हैं और उनके बारे में कहा जाता है.ये जब भी कोई फिल्म लेकर आते हैं तो वह तगड़ा बिजनेस करती है. वहीं बात अक्षय कुमार की करी जाए तो अक्षय कुमार कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं, लेकिन पिछली कई फिल्में फ्लॉप ही साबित हुई है. जिसको लेकर इन पर भी फिल्म हिट कराने की चुनौती है.
To get secure cheap & best deal from Flipkart, Amazon, Ajio, and Myntra then do join our Telgram group.
Discussion about this post