कौन बनेगा करोड़पति शो काफी पॉपुलर है. पिछले कई वर्षों से यह शो टीवी पर टेलीकास्ट होता आ रहा है. अमिताभ बच्चन के द्वारा होस्ट किया जाने वाला यह जो लोगों के द्वारा पसंद किया जाता है. इसमें अनेकों कंटेस्टेंट हिस्सा लेते हैं. इस दौरान अमिताभ बच्चन इन कंटेस्टेंट से तमाम तरह के सवाल करते हैं और जब कोई कंटेस्टेंट इन सारे सवालों के जवाब सही दे देता है तो वह इस शो से करोड़ों की रकम भी जीतकर जाता है. इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे ही कंटेस्टेंट के बारे में बताने वाले हैं. जिसने कौन बनेगा करोड़पति शो से करोड़ों की रकम जीती थी. जी हां, उनका नाम सुशील कुमार है. जिन्होंने साल 2011 में केबीसी से करोड़ों के जीते थे. उस समय इनकी काफी चर्चा हुई थी. वहीं कुछ सालों बाद खबरें आई थी कि यह बर्बाद हो गए हैं, लेकिन इन खबरों में कितनी सच्चाई है. यह हम आपको बताने वाले हैं.
कंगाल होने की खबरों को बताया गलत

साल 2011 में इन्होंने कौन बनेगा करोड़पति शो से 5 करोड रुपए जीतने के बाद अलग ही लेवल का फैन फॉलोइंग बना लिया था. उस समय इन्हें 5 करोड में से साढे तीन करोड़ रुपए दिए गए थे. डेढ़ करोड रुपए का टैक्स काट लिया गया था. वहीं इसके कुछ समय बाद खबरें चलाई गई थी कि उन्होंने अय्याशी से जीवन बिताया और सारा पैसा खत्म हो गया है. अब वह कंगाली में जीवन बिता रहे हैं, लेकिन उनके एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि ये सब खबरें अफवाह थी. बल्कि उन्होंने इस पैसे के दम पर बिजनेस किया. साल 2022 में उनका वैल्यूएशन 5 करोड है. तो ऐसे में सवाल ही नहीं उठता कि सुशील कुमार कंगाल हुए होंगे. जाहिर बात है इनके बारे में गलत तरह की अफवाहें चलाई गई थी.
इस वजह से फैली कंगाल होने की खबर

वहीं हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि आखिर उनके कंगाल होने की खबर फैली कैसे थी. जबकि वह तो अच्छा खासा बिजनेस कर रहे हैं और 5 फरवरी नेटवर्थ है. इस पर इन्होंने जवाब देते हुए कहा साल 2015 में उन्होंने एक बड़े मीडिया चैनल को इंटरव्यू दिया था. जहां पैसे को लेकर तरह-तरह के सवाल पूछे गए थे. जिससे गुस्से में आकर उन्होंने कह दिया था कि पैसे खत्म हो गए हैं और उन्होने दूध बेचना शुरू कर दिया है. जैसे ही इन्होंने यह बात वहां गुस्से में बोली थी तो कई वेबसाइट्स पर इनके बारे में यह आर्टिकल छ्पे और कुछ सालों तक यही सब मीडिया में पब्लिश होता रहा. वहीं अब हाल ही में इन्होंने इन सब बातों पर चुप्पी तोड़ते हुए सब को गलत बताया है.
To get secure cheap & best deal from Flipkart, Amazon, Ajio, and Myntra then do join our Telgram group.
Discussion about this post