पल्लवी मोहड़ीकर उन लोगों के मुंह पर तमाचा हैं. जो महिलाओं को सीमित रखने की बात करते हैं. कहते हैं महिलाओं को सिर्फ चारदीवारी के अंदर सीमित रहना चाहिए, लेकिन पल्लवी ने तमाम महिलाओं के लिए मिसाल पेश की है और एक साधारण परिवार से आने वाली इस लड़की ने करोड़ों का बिजनेस खड़ा कर दिया है. ना सिर्फ बिजनेस खड़ा किया बल्कि कई लोगों को रोजगार भी दे दिया है. पल्लवी मोहड़ीकर वर्तमान समय में 1800 से अधिक बुनकरों की जिंदगी संवारने का काम कर रही हैं. इस आर्टिकल में हम इनके बारे में ही आपको बताएंगे.
आर्थिक कंडीशन रही खराब

एक बेहद साधारण परिवार में जन्मी पल्लवी मोहड़ीकर के घरवालों के पास इतनी भी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी कि वह इन्हें अच्छे से पढ़ा सके. लेकिन उन्होंने जैसे तैसे करके पल्लवी को अच्छे स्कूल से पढ़ाया था. यह हमेशा से ही पढ़ाई लिखाई में अव्वल रहीं. उन्होंने उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए आईआईएम लखनऊ की तरफ रुख किया. जहां से इन्होंने एमबीए की डिग्री हासिल की. एमबीए की डिग्री लेने के बाद इन्हें नौकरियों के भी ऑफर मिल रहे थे, लेकिन एक समस्या जो यह बचपन से देखती आ रही थी. दरअसल, उनके इलाके में बुनकर काफी परेशान हैं. वह कोसा सिल्क से हैंडीक्राफ्ट साड़ी बनाने का काम करते हैं और उन्हें इस दौरान बहुत कम पैसे मिलते हैं.
फिर शुरू किया स्टार्टअप

वक्त साल 2017 था. इस दौरान यह पुणे की एक कंपनी में अच्छे खासे पैकेज पर नौकरी कर रही थी लेकिन इसी दौरान उन्होंने नौकरी छोड़ कर बुनकरों की स्थिति सुधारने का फैसला ले लिया और साल 2017 में एक स्टार्ट अप की शुरुआत कर दी और देशभर के कोने-कोने से इन्होंने बुनकर लोगों को खोजना शुरू किया. देखते ही देखते इनके पास अट्ठारह सौ बुनकर लोगों का ग्रुप हो गया. वहीं इन्होंने इनके हाथों से बनाई गई हैंडीक्राफ्ट साड़ियों की जमकर मार्केटिंग की और फिर सब की स्थिति बदलने का काम किया. वर्तमान समय में यह 60 करोड़ के टर्न ओवर के साथ काम करती हैं और इनके साथ 1800 लोग काम करते हैं.
To get secure cheap & best deal from Flipkart, Amazon, Ajio, and Myntra then do join our Telgram group.
Discussion about this post