Tilak Mehta : साल 2005 में एक लड़के का जन्म हुआ लड़के का नाम तिलक मेहता है. इस लड़के ने महज 15 वर्ष की उम्र में ही एक स्टार्टअप की शुरुआत कर दी थी. जिस उम्र में बच्चे खेलकूद पढ़ाई लिखाई से आगे सोच नहीं पाते हैं. उस उम्र में इसके दिमाग में बिजनेस आइडियाज आने लगे थे. तफरी काटने की उम्र में इस लड़के ने ना सिर्फ करोड़ों की कंपनी खड़ी कर दी. बल्कि कई लोगों को रोजगार भी दे दिया. इस आर्टिकल में हम आपको तिलक मेहता (Tilak Mehta) के बारे में भी जानकारी देने वाले हैं. तिलक मेहता वही लड़के हैं. जिनके छोटे-छोटे क्लिप्स अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. एक बार यह विवेक बिंद्रा के सेमिनार में गए थे. जहां से इन्हें खूब लोकप्रियता मिली थी.
इस तरह आया बिजनेस आइडिया

जिस उम्र में इन्होंने बिजनेस की नींव रखी थी. उस समय यह भी आम बच्चों की तरह स्कूल में पढ़ाई लिखाई करते थे. यह भी दूसरे बच्चों की तरह अपने पापा का इंतजार करते थे और सोचते थे कि पापा जब घर आएंगे तो उनसे चीजें डिमांड कर पाएंगे. ऐसे में एक दिन जब इनके पापा आए तो वह काफी थके हुए थे. इन्हें कॉपियों की जरूरत थी और उनकी स्थिति को देखकर तिलक मेहता उनसे अपनी जरूरत के बारे में कह नहीं पाए. लेकिन यहां से इन्हें एक बिजनेस आइडिया मिल गया. बिजनेस आइडिया था कि उन्होंने सोचा मुझ जैसे तमाम बच्चे होंगे. जिनके पिता कंपनियों में काम करते होंगे. थकने हारने की वजह से वह उनको कॉपी स्टेशनरी वगैरह नहीं दिलवा कर लाते होंगे. बस इसी बिजनेस आइडिया को इन्होंने अपने पिता से डिस्कस किया और पिता भी झट से बिजनेस करने के लिए तैयार हो गए.
शुरू किया पेपर एंड पेंसिल स्टार्टअप

अपने पिता के साथ बातचीत करने के बाद तिलक मेहता ने ऐसे प्लेटफार्म की नींव रखी जो 24 घंटे में ही स्टेशनरी वगैरह घर पर डिलीवर कर सके. इनके पापा ने आइडिया को बिजनेस में बदलने के लिए दोस्त घनश्याम पारीक से बातचीत की. जो बैंक में नौकरी करते थे और उन्होंने आइडिया को इतना पसंद किया. तुरंत नौकरी छोड़कर तिलक मेहता के साथ काम में जुट गए. शुरुआत में इन्होंने डब्बे वालों से संपर्क किया और स्टेशनरी की दुकानों से कांटेक्ट किया. डब्बे वाले इस बिजनेस स्टार्ट अप से प्रभावित हुए और उन्होंने भी बिना पैसे की स्टेशनरी डिलीवर करना शुरू कर दिया. शुरुआत से ही इसको अच्छा रिस्पॉन्स मिलने. देखते ही देखते इनका यह स्टार्टअप करोड़ों की कंपनी में तब्दील हो गया.
अब जोमैटो और स्विग्गी के साथ होगी साझेदारी

तिलक मेहता की पेपर एंड पेंसिल कंपनी अब स्विग्गी और जोमैटो के साथ साझेदारी करने वाली है. इस कंपनी का टर्नओवर साल 2020 में 200 करोड़ के आस पास पहुंच गया था. वहीं वर्तमान समय में इसमें 200 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं.
To get secure cheap & best deal from Flipkart, Amazon, Ajio, and Myntra then do join our Telgram group.
Discussion about this post