क्रिकेट के प्रति भारत के लोगों की दीवानगी किस कदर है. बताने की जरूरत नहीं है. देश के कोने कोने में आपको छोटे-छोटे मैदानों पर क्रिकेट खेलते लोग दिखाई दे जाएंगे. बहुत से लोग क्रिकेट को शौक के तौर पर खेलते हैं तो कुछ लोगों का सपना क्रिकेट में ही अपना कैरियर संवारने का होता है लेकिन क्रिकेट की दुनिया में कैरियर बनाना इतना आसान नहीं है. यहां आपको लगातार दर्शकों के दिलों में पहचान बनानी पड़ती है और अच्छे खेल के दम पर लोगों को प्रभावित करना पड़ता है तब जाकर कहीं आपका राष्ट्रीय टीम में सिलेक्शन हो पाता है. इस आर्टिकल में हम आपको 3 ऐसे चर्चित नामों के बारे में बताने वाले हैं. जो बचपन से क्रिकेटर बनने का सपना देखते थे लेकिन जब उन्हें क्रिकेट में सफलता नहीं मिली तो उन्होंने दूसरे पेशा में जाकर खूब नाम कमाया और अब जाने माने चर्चित नाम बन चुके हैं.
तेजस्वी यादव

राजनीति में इंटरेस्ट लेने वाला शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा. जो तेजस्वी यादव के नाम से परिचित ना हो. बिहार की राजनीति में तेजस्वी यादव अलग ही मुकाम स्थापित कर चुके हैं. इसके अलावा देश की राजनीति में भी इनका नाम लिया जाता है लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं. तेजस्वी यादव क्रिकेट में अपना करियर बनाना चाहते थे. इन्होंने रणजी के लिए कुछ मैच खेले भी थे टीम के दौरान विराट कोहली के साथ भी खेला करते थे और इन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने भी खरीद लिया, लेकिन एक भी मैच नहीं खेलने का मौका नहीं मिला. इसके बाद इस दुनिया को छोड़ने का फैसला लिया और 2012 में राजनीति की तरफ रुख कर लिया और आप जानते हैं राजनीति में तेजस्वी यादव अब किस कदर सफलता हासिल कर चुके हैं. 2022 में तेजस्वी यादव बिहार के दूसरी बार उप मुख्यमंत्री बने हैं.
हार्दिक संधू

हार्दिक संधू का नाम भी उन लोगों की लिस्ट में शामिल है जो क्रिकेटर बनने की चाहत लेकर घर से निकले थे लेकिन अब यह पंजाब म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर गायक हैं. इन्होंने कई पॉपुलर गाने गाकर लोगों का दिल जीता है. नाह गोरिए, जोकर डांस लाइक जैसे पंजाबी गाने काफी पॉपुलर है. साल 2007 में उन्होंने चोट लगने के बाद क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. बता दें, 83 फिल्म में हार्डी संधू मदनलाल के किरदार में भी दिखाई दिए थे.
आकाश चोपड़ा

सामने टीवी पर क्रिकेट चल रहा हो और कॉमेंटेटरी मजेदार ना हो रही हो तो मजा फीका हो जाता है, लेकिन मज़ा एक को सामा बांधने के लिए एक कॉमेंटेटर को हम हमेशा याद करते हैं. नाम आकाश चोपड़ा है. आकाश चोपड़ा आज अपनी आवाज के दम पर लोगों का दिल जीत रहे हैं. आगरा में जन्मे आकाश ने 2003 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था. कुछ ही मैच खेलने के बाद उन्होंने क्रिकेट से दूरी बना ली और अपनी आवाज के दम पर लोगों का दिल जीतने लगे. उन्होंने कुछ ही समय बाद क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया. अब यह क्रिकेट मैच के दौरान टिप्पणी करते दिखाई देते हैं.
To get secure cheap & best deal from Flipkart, Amazon, Ajio, and Myntra then do join our Telgram group.
Discussion about this post