मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव पिछले काफी समय से हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत की बारीक लकीर पर खेल रहे थे. इनके बारे में तरह-तरह की खबरें भी आ रही थी बीते दिनों फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने निकलकर आई. पता चला कि इनकी तबीयत में लगातार सुधार हो रहा है. जब राजू श्रीवास्तव की तबियत से जुड़े अनेकों तरह के अपडेट्स आ रहे थे तो फैंस काफी ज्यादा निराश हो रहे थे. एक बार तो कहा गया था कि राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया है हालांकि, बीते दिनों राजु श्रीवास्तव को 15 दिन के बाद होश आ गया. जिसके बाद लगने लगा कि फैंस की दुआएं काम कर रही हैं.
राजू श्रीवास्तव की तबियत सुधरने पर सुनील पाल का रिएक्शन

आपको बता दें, जब कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे. उस समय जाने-माने कॉमेडियन सुनील पाल भी इनके बारे में अपडेट्स दे रहे थे और फैंस के बीच बता रहे थे. वहीं इनको होश आने के बाद एक बार फिर से सुनील पाल ने कहा है कि उनको भरोसा था कि राजू श्रीवास्तव की तबीयत में सुधार आएगा. मुझे लगता है लोगों ने जो दुआएं उनके लिए की वह काम आ रही है और इनकी तबीयत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. उन्होंने कहा वाकई फैन्स की दुआएं यहाँ काम आ रही हैं. आगे कॉमेडियन सुनील पाल ने कहा मैं दुआ करता हूं राजू श्रीवास्तव हजारों साल जीएं हैं और उनका परिवार हमेशा खुश रहे. साथ ही फैंस का भी शुक्रिया अदा करता हूं.
तबीयत सुधरने के बाद परिवार खुश है

जब से कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की तबीयत सुधरने का अपडेट आया है. तब से उनके फैंस के बीच थोड़ी राहत की सांस आई है. इसके साथ इनके परिवार में भी खुशी का माहौल है. कहने को पिछले 15 दिनों से इनके घर में शोक का माहौल था, क्योंकि डॉक्टरों ने भी खूब कोशिश की. पर आखिरकार डॉक्टरों की मेहनत सफल हुई और इन्हें इतने दिन बाद होश आ गया है. आम लोगों के बीच इस को लेकर खुशी है ही साथ ही सुनील पाल को भी बेहद खुशी है और उन्होंने पल-पल की अपडेटस् साझा किए थे.

गौरतलब है 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव की तबीयत बिगड़ने की खबर आई थी. 10 अगस्त को यह जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे और उसी दौरान को हर्ट अटैक आया. जिसके बाद इन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया लेकिन 15 दिन तक डॉक्टर लगातार मेहनत करते रहे. इनको होश नहीं आया लेकिन बीते दिनों डॉक्टरों की मेहनत रंग लाई और राजू श्रीवास्तव पूरे 15 दिन बाद होश में लौटे.
To get secure cheap & best deal from Flipkart, Amazon, Ajio, and Myntra then do join our Telgram group.
Discussion about this post