कुछ दिनों पहले बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ 2022 का आयोजन की शुरुआत करी गई थी. इस कॉमनवेल्थ आयोजन में भारत ने 18वीं बार हिस्सा लिया. इस बार कॉमनवेल्थ गेम भारत के लिए काफी शानदार रहा है. इस बार हमारे देश को 61 मेडल हासिल हुए हैं. इनमें 22 गोल्ड मेडल 16 सिल्वर और 23 ब्रांज मेडल शामिल है.1930 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट में यह भारत का अब तक का पांचवा सबसे बेस्ट प्रदर्शन बताया जा रहा है. आपको बता दें, साल 2010 भी कॉमनवेल्थ गेम में भारत काफी शानदार रहा था और भारत ने 101 मेडल अपने नाम किए थे.
ये हैं गोल्ड जीतने वाले सितारे

बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ 2022 में मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टीटी पुरुष टीम, सुधीर, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया, रवि दहिया, विनेश, नवीन, भाविना, नीतू, अमित पंघाल, एल्डहॉस पॉल, निकहत जरीन, शरत-श्रीजा, पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन, सात्विक-चिराग, शरत ने मेडल जीतने का गौरव प्राप्त किया है. खिलाड़ियों ने विदेशी सरजमीं पर भारत को गर्व करने की सहुलियत दी है. अब आपको बताते हैं कॉमनवेल्थ 2022 में सिल्वर अपने नाम करने वाले खिलाड़ियों के बारे में.
सिल्वर अपने नाम करने वाले खिलाड़ी

बिंदियारानी देवी, संकेत सरगर, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर, अंशु मलिक, प्रियंका, अविनाश साबले, पुरुष लॉन बॉल टीम, अब्दुल्ला अबोबैकर, शरथ-साथियान, महिला क्रिकेट टीम, सागर, पुरुष हॉकी टीम को भी सिल्वर मेडल जीतने में कामयाबी प्राप्त हुई है. वहीं ब्रांज
जीतकर देश का गौरव ऊंचा करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भी कई दिल जीतने वाले इस नाम शामिल हैं. इनमें गुरुराजा, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर, दिव्या काकरन, मोहित ग्रेवाल, जैस्मिन, पूजा गहलोत, पूजा सिहाग, मोहम्मद हुसामुद्दीन, दीपक नेहरा, रोहित टोकस, सोनलबेन, महिला हॉकी टीम, संदीप कुमार, अन्नू रानी, सौरव-दीपिका, किदांबी श्रीकांत, त्रिषा-गायत्री, साथियान शामिल हैं.
To get secure cheap & best deal from Flipkart, Amazon, Ajio, and Myntra then do join our Telgram group.
Discussion about this post