किसी का सपना एरोप्लेन में बैठने का होता है तो किसी का सपना आसमान में एरोप्लेन उड़ाने का होता है. एरोप्लेन में बैठना तो सब चाहते हैं लेकिन बहुत कम लोग हैं. जो एयरोप्लेन उड़ाना चाहते हैं. आज के इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसी लड़की की कहानी बताने वाले हैं. जिसने महज 8 वर्ष की उम्र में ही ठान लिया था कि उसको पायलट बनना है. और अब उसने मेहनत के दम पर महज 19 वर्ष की उम्र में यह कारनामा कर दिखाया है, और यह कारनामा करने वाली लड़की का नाम है मैत्री पटेल. जो गुजरात के सूरत से संबंध रखती है.
8 साल की उम्र में देखा था पायलट बनने का सपना

मैत्री पटेल ने महज 8 वर्ष की उम्र में पायलट बनने का सपना देखा था और अब यह सपना उन्होंने 19 वर्ष की उम्र में पूरा कर लिया है. 19 वर्ष की उम्र में मैत्री पटेल कमर्शियल पायलट बन गई है. भले ही मैत्री पायलट बन गई और आसमान में अब हवाई जहाज उड़ाएंगी. लेकिन एक समय पर इनके घर वालों के पास इनको पढ़ाने तक के पैसे नहीं थे और उनके पिताजी ने इनको पढ़ाने के लिए बैंक से लोन भी लेने की कोशिश की थी हालांकि, बैंक ने लोन नहीं दिया तो इनके पिताजी ने अपनी जमीन को बेचकर अपनी इकलौती बेटी को शिक्षा दिलवाई थी. और अब पिता की मेहनत का फल बेटी ने अपने पिता को दे दिया है.
अमेरिका में ली ट्रेनिंग

मैत्री पटेल ने हवाई जहाज उड़ाने की ट्रेनिंग अमेरिका में ली है. जब इन्होंने अपने पिताजी से कहा था कि वह अमेरिका में एरोप्लेन चलाना सीखना चाहती है. तो पहली बार में इनके पिता जी थोड़ा डर गए थे क्योंकि अमेरिका का खर्चा यहां के हिसाब से बहुत ज्यादा है. यही वजह है कि उनके पिताजी ने अपनी जमीन को बेचकर इन्हे अमेरिका भेजा था और बेटी ने यह कारनामा महज 12 महीने में ही कर दिखाया है. बता दें, एरोप्लेन चलाने की ट्रेनिंग 18 महीने की होती है लेकिन इनके टैलेंट के दम पर इन्होंने यह काम सिर्फ 12 महीने में ही सीख लिया है.
सपने हो रहे हैं पूरे

जैसे जैसे समय बीत रहा है. वैसे वैसे मैत्री पटेल के सपने भी पूरे हो रहे हैं. जो सपने इन्होंने बचपन में देखे थे वह अब साकार होते दिख रहे हैं. मैत्री पटेल ने एक इंटरव्यू में बातचीत करते हुए बताया कि जब उनकी ट्रेनिंग पूरी हुई तब उन्होंने अपने पिताजी को फोन किया और अमेरिका बुलाया जिसके बाद उन्होंने अपने पिताजी के साथ 350 फीट की ऊंचाई पर उड़ान भरी. उसके बाद उन्हें काफी गर्व महसूस हुआ. साथ ही आपको जानकारी देते चले अभी मैत्री पटेल का भारत में ट्रेनिंग लेना जरूरी है. इसके बाद यह भारत में भी एरोप्लेन उडा पाएंगी. खैर जो भी हो भारत की इस बेटी ने महज 19 वर्ष की उम्र में घर वालों का सिर फक्र से ऊंचा कर दिया है.
Discussion about this post