UPPSC : यूपीपीएससी यानी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग इस परीक्षा को स्टेट स्तर पर मुश्किल परीक्षाओं में शामिल किया जाता है. इस परीक्षा में हर साल लाखों अभ्यर्थी शामिल होते हैं लेकिन बहुत कम ऐसे छात्र होते हैं. जिनको इस परीक्षा में सफलता मिलती है. इस परीक्षा को पास करने के लिए अभ्यर्थियों को कड़ी मेहनत करती है. वहीं आज के इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसी जोड़ी के बारे में बताने वाले हैं. जिसने यह परीक्षा एक साथ पास की थी और सबसे दिलचस्प बात यह है यह जोड़ी देवरानी और जेठानी की है. जी हां, बलिया की रहने वाली देवरानी और जेठानी ने यह कारनामा साल 2018 में करके दिखाया था.
यह भी पढ़े-पैगंबर मोहम्मद विवाद में अब फरान अख्तर की हुई एंट्री कहा किसी पर दबाव बनाकर
देवरानी जेठानी ने पास की UPPSC की परीक्षा
बता दें, साल 2018 में बलिया जिले की रहने वाली 2 बहुओं ने यूपीएससी की परीक्षा को पास किया था. इन बहुओं में से एक जेठानी है तो दूसरी देवरानी है. जेठानी का नाम शालिनी श्रीवास्तव है. जिन्होंने साल 2018 की परीक्षा में सफलता हासिल की, इसके बाद उन्हें एक विद्यालय में प्रधानाध्यापक का पद मिला तो वहीं इनकी देवरानी नमिता नमिता शरण ने भी इस परीक्षा को पास किया और पुलिस ने उपाधीक्षक का पद हासिल किया था. वर्तमान समय में शालिनी श्रीवास्तव वाराणसी के कॉलेज में बतौर सहायक शिक्षक का काम कर रही हैं तो नमिता शरण पुलिस में उपाधीक्षक की नौकरी बखूबी निभा रही हैं. और ये बहुयें हैं ओमप्रकाश सिन्हा के बेटों की.
घर के बाकी सदस्य अच्छे पदों पर
ओमप्रकाश सिन्हा के बड़े बेटे का नाम सौरभ कुमार है. डॉक्टर सौरभ कुमार पेशे से एक प्रोफेसर हैं और उदयपुर के कॉलेज में नौकरी करते हैं. वहीं इनकी पत्नी शालिनी श्रीवास्तव है जो एक सहायक शिक्षिका है. वही ओमप्रकाश के दूसरे बेटे का नाम सुशील सिन्हा है. जो बैंक में पीओ के तौर पर काम करते हैं.
वहीं इनकी पत्नी नमिता शरण ने साल 2018 में यूपीपीएससी की परीक्षा पास की थी और वर्तमान समय में भी डीएसपी यानी उपाधीक्षक के पद पर कार्य कर रही हैं. वही ओम प्रकाश सिन्हा के तीसरे बेटे के बारे में बात करें तो वह दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं.
यह भी पढ़े-पैरों से विकलांग पढ़ने के लिए सौतेली माँ कोसती थी लेकिन मेहनत के दम पर सब को चुप करा दिया
Discussion about this post