हमारे देश भारत में पर्यावरण एक गंभीर संकट बन चुका है. हमारे देश में कई तरह के प्रदूषण काफी तेजी से फैल रहे हैं. ऐसे में प्लास्टिक पर्यावरण के लिए भी गंभीर संकट बन चुका है. हालांकि प्लास्टिक का उपयोग ना हो, इसके लिए हमारे देश भारत में कई तरह के कानून कई बार बन चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद भी प्लास्टिक प्रदूषण हमारे देश में एक बड़ा समस्या है. मालूम हो कि प्लास्टिक पर अब तक पांच बार बैन लग चुका है, लेकिन इसके बाद भी प्लास्टिक का उपयोग कम नहीं हो रहे हैं. लेकिन इसी बीच अच्छी खबर यह है कि, हमारे देश के कई युवा इस समस्या से निकलने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, उन्हीं में से एक नाम आदित्य बांगर का है.

प्लास्टिक रीसाइकिल करके कमाते हैं मोटी रकम
राजस्थान रहने वाला 17 वर्षीय छात्र आदित्य इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि आदित्य के सोशल मीडिया पर वायरल होने के पीछे की सबसे बड़ी वजह यह है कि, वह मात्र 17 साल की उम्र में ही अपनी एक कंपनी का मालिक बन गया है. मालूम हो कि आदित्य इंटरमीडिएट का छात्र है और इसी के साथ-साथ वह अपनी कंपनी “ट्रेश टू ट्रेजर” का मालिक भी है. आदित्य कि इस कंपनी को आज 3 साल हो गए हैं. आदित्य की यह कंपनी प्लास्टिक कचरे को रिसाइकल करके उसे फैब्रिक फाइबर में बदल देती है.

चीन की यात्रा के दौरान मिला था आईडिया
आपको जानकर हैरानी होगी कि आदित्य को यह आईडिया चीन जाने के बाद मिला. दरअसल साल 2019 में आदित्य ने चीन का दौरा किया. मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में आदित्य कहते हैं कि, वह जब चीन में गए थे, तब वहां पर आयोजित एक टेक्सटाइल मेले का हिस्सा बने थे. उस मेले में ही उन्होंने प्लास्टिक कचरे को रीसायकल होने की पूरी टेक्नोलॉजी के बारे में सुना, एवं देखा. जिसके बाद उन्होंने इस टेक्नोलॉजी के बारे में पूरी रिसर्च की और सब कुछ सीखा.

जब आदित्य चीन से भारत लौटे तब उन्होंने इस टेक्नोलॉजी के बारे में अपने अंकल से बात की. आदित्य के परिवार वालों ने आदित्य के इस फैसले का पूरा समर्थन किया और उन्होंने एक कंपनी का निर्माण कर दिया. आपको बता दें कि अब तक आदित्य ने 10000 किलो प्लास्टिक कचरे को रिसाइकल करके फैब्रिक फाइबर का निर्माण किया. आपको बता दें कि इस फैब्रिक फाइबर से कपड़े बनते हैं.
Discussion about this post