इंसान और कुत्ते का प्राचीन समय से ही एक गहरा रिश्ता है. आपको बता दें कि कुत्ते और इंसान के बीच कई तरह के समानताएं भी देखने को मिलती है. यही नहीं बल्कि ऐसा माना जाता है कि, इंसान का सबसे अच्छा दोस्त एक बेजुबान जानवर कुत्ता होता है. कुत्ते को दुनिया का सबसे वफादार जानवर भी कहा जाता है. लेकिन हमारे समाज में कई लोग ऐसे हैं जो कुत्तों से नफरत करते हैं, या फिर कहीं भी कोई कुत्ता दिख जाता है, तो उन्हें मारने लगते हैं. तो वहीं दूसरी तरफ हमारे समाज में कई लोग ऐसे भी हैं, जो कुत्तों से बेहद प्यार करते हैं. ऐसे ही आज हम एक व्यक्ति के बारे में बताने वाले हैं जिनका नाम कनक दादी है.

90 साल की उम्र में रखती है कुत्तों का ख्याल
कनक दादी की उम्र की बात करें तो उनकी उम्र 90 साल हो चुकी हैं. लेकिन इस उम्र में भी वह सैकड़ों कुत्तों का ख्याल रखती है. इन दिनों सोशल मीडिया पर कनक दादी का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह कई कुत्तों को खाना खिलाते नजर आ रही हैं. दरअसल कनक दादी एक एनजीओ “Paws in Piddle” चलाती है. इस एनजीओ में कुत्तों का ख्याल रखा जाता है.

आपको बता दें कि कनक दादी के साथ-साथ उनकी पोती भी इस एनजीओ का हिस्सा हैं. दादी और पोती दोनों मिलकर सैकड़ों कुत्तों को हर दिन खाना खिलाते हैं. यही नहीं बल्कि एक कुत्तों के लिए दादी के दिल में इतना प्रेम है कि, वह उन्हें खाना खिलाने के लिए सुबह 4:00 बजे उठ जाती हैं. 4:00 बजे उठकर वह कुत्तों के लिए खाना तैयार करती हैं, और सुबह सुबह वह सैकड़ों कुत्तों को खाना खिलाती हैं.

एक समय में कुत्तों से करती थी नफरत
आपको बताते चलें कि आज कनक दादी पुरे सोशल मीडिया पर कुत्तों को खाना खिलाने के लिए मशहूर हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि आज कुछ तुमसे इतना प्यार करने वाली कनक दादी एक समय में कुत्तों से नफरत करती थीं. मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कनक दादी ने बताया था कि, एक समय में वह कुत्तों से काफी ज्यादा नफरत करती थीं. क्योंकि उन्हें कुत्तों से डर लगता था. लेकिन जैसे-जैसे उनकी उम्र बढ़ती गई वैसे-वैसे कुत्तों के लिए उनके दिल में प्यार जागता गया.
Discussion about this post