‘म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के’ इस डायलॉग को हमारे देश की बेटियों ने कई बार सच कर दिखाया है. जयपुर में रहने वाली तृप्ति ने कुछ इसी तरह का काम कर के इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है. तृप्ति ने राजस्थान और मध्य प्रदेश दोनों राज्यों में सिविल जज की परीक्षा में शामिल होकर बड़ी कामयाबी हासिल की है. जुडिशल सर्विस में तृप्ति काफी अच्छा रैंक लाकर दिखा दिया है कि अगर हौसले बुलंद हो तो सफलता दूर नहीं. राजस्थान और मध्य प्रदेश दोनों राज्यों में काफी अच्छा रैंक लाकर चर्चा में बनी हुई है.

तृप्ति ने RJS में 04 रैंक लाकर अपने राज्य और पूरे देश में मिसाल पेश किया है. यही नहीं मध्यप्रदेश में भी MPCJ में इन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है इन्होंने MPCJ में 35वां रैंक हासिल किया है. दरअसल तृप्ति मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में MPCJ का बॉन्ड भरने गई थी. उसके बाद जैसे ही तृप्ति को यह पता चला कि मेरा सिलेक्शन आरजेएस में भी हो चुका है. तभी वह फौरन वहां से अपने पिता के साथ जयपुर लौट आइ और एमपीसीजे का बांड नहीं भरी. क्योंकि उसके अपने क्षेत्र राजस्थान में ही सिलेक्शन हो चुका था.

तृप्ति का पूरा नाम तृप्ति जैन है. इन्होंने आरजेएस में 2021 में चौथा रैंक लाया था. लेकिन जनरल कैटेगरी के अनुसार तृप्ति जैन टॉप 2 पर बनी हुई है. लेकिन इससे पहले मध्य प्रदेश में भी तृप्ति का सिलेक्शन हो चुका था. साल 2019 में मध्य प्रदेश में सिविल जज के पोस्ट पर तृप्ति का नाम सिलेक्शन में आ चुका था. मध्यप्रदेश के इस पोस्ट को हासिल करने के लिए तृप्ति मध्य प्रदेश बॉन्ड भरने के लिए गई हुई थी. तभी तृप्ति का सिलेक्शन आरजेएस में भी होने की खबर सामने आई.

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में MPCJ का साल 2021 के सितंबर महीने में मेंस की परीक्षा हुई थी. उसके बाद इस मुख्य परीक्षा का परिणाम और इंटरव्यू साल 2022 में मार्च के महीने में हुआ था. और अब हाल ही में इस परीक्षा का फाइनल परिणाम घोषित हुआ. जिसमें तृप्ति ने 35वां रैंक लाकर एक मिसाल कायम कर दी. वहीं RJS की अगर बात करें तो परीक्षा में 120 सफल परीक्षार्थी में से 71 लड़कियां हैं. यही नहीं बल्कि टॉप 10 की अगर बात करें तो इस लिस्ट में भी 10 में से 8 लड़कियों ने बाजी मारी है. इस कामयाबी के पीछे तृप्ति ने सेल्फ स्टडी को प्राथमिकता दी है.
Discussion about this post