अपनी कॉमेडी से हंसी के झोंके के साथ सभी को लोट पोट कर देने वाले कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव इस दुनिया में नहीं रहे. सभी के चेहरों पर मुस्कान देने वाले राजू श्रीवास्तव आज सभी को आंसुओं में सरोबोर करके इस दुनिया से हमेशा के लिए चले गए. इनके निधन के बाद कानपुर में इनके घर के बाहर लोगों के काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. स्थानीय लोगों ने बातचीत के दौरान गजोधर भैया से जुड़े कई कहानियां बयां किए हैं. वही के कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि कैसे इन्होंने मुश्किल दिनों में काफी संघर्ष करते हुए आज इस मुकाम पर पहुंचे थे.

मीडिया से बात करते हुए पड़ोसियों ने बताया कि शोहरत पाने से पहले इनकी बहन की शादी के दौरान पिता ने अपने घर को बेच दिए थे. लेकिन जब राजू श्रीवास्तव अपने कॉमेडी की दुनिया में एक अलग पहचान बनाई तब उन्होंने अपने उसी घर को 10 गुना ज्यादा कीमत देकर दोबारा खरीद लिया. खबरों के मुताबिक बहन के शादी के वक्त आर्थिक तंगी के कारण पिता ने अपने घर को 3 लाख में बेच दिए थे.
कॉमेडी की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले राजू श्रीवास्तव आज यानी 21 सितंबर 2022 को दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में अपनी आखिरी सांसें ली. पिछले 41 दिनों से वह कोमा जैसी स्थिति में थे. इस दौरान डॉक्टरों द्वारा उन्हें होश में लाने के लिए काफी कोशिश की गई. लेकिन डॉक्टरों की टीम उन्हें होश में लाने में कामयाब नहीं हो सके. 10 अगस्त को जिम में एक्सरसाइज करने के दौरान उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ. जिस के फौरन बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

आपको बता दें कि राजू श्रीवास्तव के घर के आसपास के लोग भी गजोधर भैया से काफी प्यार करते थे. स्थानीय आसपास के लोगों ने बताया कि वह जब भी अपने घर आया करते थे तब मिठाइयां जरूर लाते थे. हालांकि शुरुआती दौर में इनके परिवार वालों ने काफी मुश्किलों का सामना किया है. उन्हीं मुश्किलों के बीच संघर्ष करते हुए गजोधर भैया ने अपनी एक अलग पहचान बना कर नाम व शोहरत हासिल की थी.
Discussion about this post