देने वाला जब भी देता देता छप्पर फाड़ के, इस कहावत को इन दिनों एक ऑटो चालक ने सच कर दिखाया है. ऑटो चालक ऑटो चलाते-चलाते बन गया पूरे 25 करोड़ का मालिक. जी हां यह हैरान कर देने वाली खबर इन दिनो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है जहां एक ऑटो चालक कुछ ही घंटों में 25 करोड़ रुपए का मालिक बन गया. केरल के रहने वाले 30 वर्षीय अनूप के साथ इन दिनों कुछ ऐसा हुआ है जिससे उनकी जिंदगी बदल गई.वह खुद नहीं जानते थे कि उनकी किस्मत इस तरीके से बदलेगी.

टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट के अनुसार ऑटो ड्राइवर अनूप ने शनिवार को टिकट खरीदा था और रविवार को करोड़पति बन गया. वह भी पूरे 25 करोड़ का मालिक. खबरों के मुताबिक ऑटो ड्राइवर अनूप के माली हालत कुछ खास नहीं थी. ऑटो चलाने से पहले अनूप एक खाने रेड़ी पर खाने बनाने का काम करते थे. लेकिन कमाई के मामले में इस काम से ज्यादा फायदा नहीं होता था. इसलिए इन्होंने यह काम छोड़कर ऑटो चलाना शुरु किया. इसी दौरान वह लाॅटरी एजेंसी से टिकट खरीदना चाहते थे. लेकिन उनके पास टिकट खरीदने के लिए पूरे पैसे नहीं थे. जिसके लिए उन्हें अपने 2 साल के बेटे का गुल्लक भी तोड़ना पड़ा. क्योंकि लॉटरी खरीदने के लिए 500 कम पड़ रहे थे.

खबरों के मुताबिक अनूप का एक रिश्तेदार लॉटरी एजेंट था लेकिन अनूप ने लॉटरी की टिकट एजेंसी से खरीदने की सोची और वहीं से टिकट को खरीदा. अनूप का लॉटरी टिकट नंबर कुछ इस तरह था TJ750605. जहां लॉटरी के इसी नंबर ने अनूप को 25 करोड़ का मालिक बना दिया. हालांकि शुरुआत में अनूप अपने लॉटरी के इस नंबर से खुश नहीं थे. लेकिन जैसे ही उनकी पत्नी ने लॉटरी जीतने की खबर सुनाइ वह खुशी से उछल पड़े. उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि वह ₹25 करोड़ रुपए जीत चुके हैं.

इससे पहले अनूप का जीवन काफी मुश्किलों भरा था. अपने इसी मुश्किलों की वजह से वह मलेशिया जाने वाले थे. जहां उन्हें कुक की नौकरी लगने वाली थी. कुछ ही दिनों में उनका वीजा भी आने वाला था. इसी दौरान उन्होंने लॉटरी खरीदी थी. गौरतलब है कि अनूप का लॉटरी निकलने से पहले बैंक से लोन लेने के लिए अर्जी दी थी. जहां उनकी अर्जी स्वीकार भी हो गई थी. लेकिन जैसे ही लॉटरी में अनूप का नाम निकला उसके बाद उन्होंने बैंक वालों से कहा मुझे अब लोन नहीं चाहिए. सभी तरह का टैक्स काटकर अनूप को 15.75 मिले हैं.
Discussion about this post