स्टार प्लस के सुपरहिट सीरियल ‘अनुपमा’ में हाई वोल्टेज ड्रामा जारी है। बा और बापूजी की शादी को लेकर काफी बवाल हो रहा है। काव्या अपने रंग दिखाने का कोई मौका नहीं दे रही हैं। रूपाली गांगुली सुधांशु पांडे और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ में आपने अब तक देखा होगा कि अनुज और पवित्रा के लोग बा और बापूजी की संगत सेरेमनी में खूब मस्ती कर रहे हैं. हुह। इस दौरान अनुज कव्वाल बन जाता है। अनुज का सपना में अनुपमा के साथ खूब रोमांस है। जिसके बाद घरवाले बा और बापूजी की शादी की रस्मों में लग जाते हैं। 
बा और बापूजी की शादी में काव्या खूब ड्रामा करने वाली हैं। सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि घरवाले काव्या को इग्नोर कर देंगे। शादी के बाद परिवार के सभी सदस्य फैमिली फोटो क्लिक करवाएंगे। इस दौरान वनराज अनुपमा के कंधे पर हाथ रखेंगे। जिसके बाद काव्या गड़बड़ कर देगी।
काव्या अनुपमा का बहुत अपमान करेगी। काव्या अनुपमा को अपने बेडरूम में ले जाएगी। यहां काव्या अनुपमा को अनपढ़ और कायर बताएगी। इसके साथ ही काव्या अनुज के नाम पर अनुपमा को ताना भी देंगी। अनुपमा काव्या की बात करना बंद कर देगी।
अनुपमा के समर्थन में सामने आएंगे अनुज। अनुज वनराज से कहेगा कि वह काव्या पर लगाम लगाए। बा और बापूजी की शादी में इतना बवाल होना अच्छी बात नहीं है। अनुज की बात सुनकर वनराज का पारा चढ़ेगा।
काव्या को तलाक देंगे वनराज
अनुपमा के जाने के बाद वनराज काव्या की क्लास अच्छे से लेगा। काव्या वनराज को धमकी देगी। ऐसे में वनराज काव्या को तलाक देने का फैसला करेगा। वनराज की बात सुनकर काव्या के पैरों तले से जमीन खिसक जाएगी।