आज का हमारा जेनरेशन इंटरनेट का जनरेशन बन चुका है. आज लगभग सभी लोगों के पास इंटरनेट की सुविधा मौजूद है. यही नहीं बल्कि छोटे छोटे बच्चों के पाप भी इंटरनेट इन जैसे सुविधा बड़ी आसानी के साथ मौजूद है. वैसे तो यह हमारे जनरेशन के लिए लाभदायक है. लेकिन कई बार ऐसा देखा जा चुका है कि, लोगों ने इंटरनेट की सुविधा का गलत इस्तेमाल किया है. इन दिनों सोशल मीडिया पर ब्राजील का एक लड़का काफी तेजी से वायरल हो रहा है. ब्राजील के इस लड़की के सोशल मीडिया पर वायरल होने के पीछे की सबसे बड़ी वजह है कि, इस लड़के ने इंटरनेट की सहायता से खुद के घर से भाग निकला. यही नहीं बल्कि उस 9 साल के छोटे से लड़के ने 2700 किलोमीटर की दूरी भी फ्री में तय कर ली.

लड़के ने फ्री में की 2700 Km का सफर
सोशल मीडिया पर ब्राजीलियन लड़के की जो खबर इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रही है, उस खबर के बारे में बात करें तो उस लड़के ने गूगल की सहायता से भाग निकला. स्थानीय मीडिया की माने तो उस लड़के का नाम इमानुएल मार्क्स डे ओलिवेरा है. इमानुएल मार्क्स डे ओलिवेरा चोरी छुपे अपने घर से भाग निकला और ब्राजील में स्थित एयरपोर्ट पर चला गया. एयरपोर्ट पर जाने के बाद वह छोटा सा 9 साल का लड़का latam एयरलाइन की हवाई जहाज पर बैठ गया. हवाई जहाज पर बैठने के बाद वह अपने घर से 27 किलोमीटर दूर गुआरुलहोस, ग्रेटर साओ पाउलो जा पहुंचा.

गुआरुलहोस, ग्रेटर साओ पाउलो पहुंचने के बाद जब केबिन क्रू के सदस्यों ने देखा कि उस लड़के के साथ कोई भी गार्जियन या फिर कोई व्यस्क व्यक्ति शामिल नहीं है, तो उन्होंने तुरंत पुलिस फेडरल को खबर की. पुलिस फेडरल उस लड़के के घर वालों के बारे में जानकारी जुटाने लगी. उस लड़के के घर वालों के बारे में जानकारी मिलने के बाद पुलिस फेडरल ने सही सलामत उस लड़के को उसके घर तक पहुंचा दिया.

घरवालों ने लिखवाई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
9 साल का इमानुएल घर से भाग निकला तब उसके घर वालों ने उसकी गुमशुदगी का रिपोर्ट नजदीकी पुलिस स्टेशन में की थी. बाद में जब मामले की तहकीकात हुई तो पता चला कि, यह लड़का उसे शहर में नहीं है. स्थानीय लोगों की मानें तो उस बच्चे के साथ घरेलू हिंसा या फिर घरेलू अभी उसको रहे थे. हालांकि इस बात की पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाई है.
Discussion about this post