हमारा देश भारत एक कृषि प्रधान देश है. भारत का लगभग 70 परसेंट इकॉनमी कृषि से आती है. यही कारण है कि हमारे देश को कृषि प्रधान देश कहा जाता है. लेकिन इसके अलावा हमारे देश के किसानों की हालत कुछ खास नहीं है. ऐसा माना जाता है कि हमारे देश के किसान गरीब है. किसानों के गरीब होने का सबसे बड़ा कारण यह है कि, हमारे देश के किसान नई नई टेक्नॉलजी का इस्तेमाल नहीं करते हैं. हालांकि पिछले कुछ सालों से हमारे देश की सरकार मॉडर्न खेती करने को लेकर किसानों को ट्रेनिंग दे रही है. जब मॉडर्न खेती की बात आती है, तो ऐसे में मशरूम की खेती का नाम जरूर आता है. आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे.

जब मशरूम की खेती का नाम आता है, तो ऐसे में बिहार की रहने वाली पुष्पा झा का नाम जरूर आता है. पिछले कुछ दिनों से पुष्पा खबरों में बनी हुई है. पुष्पा के खबरों में बने रहने के पीछे का सबसे बड़ा कारण यह है कि, वह बिहार में मशरूम की खेती को लेकर काफी मशहूर हैं. यही नहीं बल्कि वह बिहार की महिलाओं को मशरूम की खेती करने का ट्रेनिंग भी देती हैं. आपको बता दें कि इस बार जब पिछले 12 सालों से मशरूम की खेती कर रही है. मालूम हो कि सबसे पहले उन्होंने साल 2010 में मशरूम की खेती की थी.
शुरु-शुरु पुष्पा झा को मशरूम की खेती के बारे में ज्यादा पता नहीं था, इसके लिए उन्होंने समस्तीपुर में स्थित पूसा विश्वविद्यालय से मशरूम की खेती की ट्रेनिंग ली. मशरूम की खेती की ट्रेनिंग लेने के बाद पुष्पा झा ने अपने पति रमेश के साथ मिलकर मशरूम की खेती शुरू कर दी. पहले खेती के बाद पुष्पा को काफी अच्छी फसल हुई. जिसके बाद उन्होंने लगातार मशरूम की खेती को जारी रखा. पुष्पा के पति के बारे में बात करें तो उनके पति रमेश एक शिक्षक हैं, लेकिन वह अपनी पत्नी का पूरा साथ देते हैं.

पिछले 12 सालों से मशरूम की खेती करने के साथ-साथ पुष्पा अपने आसपास की महिलाओं को भी मशरूम की खेती करने की ट्रेनिंग देती हैं. धीरे-धीरे वह अपने जिले के बाहर की महिलाओं को भी मशरूम की खेती करने की ट्रेनिंग देने लगी. मालूम होगी पुष्पा बिहार के दरभंगा जिले से ताल्लुक रखती हैं. अब तक उन्होंने लाखों रुपए मशरूम की खेती से कमा लिया है. मालूम हो कि वह 1 दिन में 10 से 15 किलो मशरूम उगाती हैं, जो 100 से लेकर 150 रुपए प्रति किलो के भाव से बिकता है. इस तरह वह हर दिन के 1000 से लेकर 1500 कमाती है.
To get secure cheap & best deal from Flipkart, Amazon, Ajio, and Myntra then do join our Telgram group.
Discussion about this post