व्यक्ति अपने जीवन में सफल होने के लिए कड़ी मेहनत करता है. आपको बता दें कि एक व्यक्ति के सफल होने के पीछे उसका मेहनत एवं उसकी किस्मत दोनों का हाथ होता है. कई बार ऐसा देखा जा चुका है कि, किसी व्यक्ति ने अपने जीवन में किस्मत की मदद से सफलता हासिल की हो. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि, उस व्यक्ति ने मेहनत नहीं किया दरअसल मेहनत और किस्मत दो ऐसी चीज है, अगर दोनों साथ में चले तो किसी भी व्यक्ति को कामयाब कर सकती हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही व्यक्ति के बारे में बताएंगे, जिन्होंने कुछ ही घंटों में सफलता का वह मकाम हासिल कर लिया है, जो किसी के लिए भी सपना हो सकता है.

हम जिस व्यक्ति के बारे में बात कर रहे हैं उस व्यक्ति का नाम अनिल कुमार है. अनिल कुमार भारत के राज्य उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. अनिल कुमार की निजी जिंदगी के बारे में बात करें, तो वह पेशे से एक कार्पेंटर है. वैसे तो अनिल उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. लेकिन वह भारत की राजधानी तमिलनाडु के चेन्नई शहर में कारपेंटर का काम करते हैं, लेकिन रातों-रात अनिल की जिंदगी पूरी तरह बदल गई. दरअसल दिवाली के मौके पर भारत और पाकिस्तान का मैच हमें सबको याद है. यह रोमांचक मैच में विराट कोहली ने अपने दम पर भारत को जीत दिलाई. भारत के जीतने के बाद पूरा भारत खुशी से झूम उठा, लेकिन उससे ज्यादा खुशी अनिल कुमार को हुई.
दरअसल अनिल कपूर भारत-पाकिस्तान के मैच में dream11 की टीम बनाकर फेंटेसी क्रिकेट खेल रहे थे. उनकी टीम इस मैच में नंबर वन रही और उन्होंने 72,00000 रुपये जीत लिये. 72 लाख रुपया जीतने के बाद अनिल का खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वह दिवाली के मौके पर अपने घर उत्तर प्रदेश आना चाहते थे, इसके लिए उन्होंने ट्रेन की टिकट भी बुक करा ली थी. लेकिन जैसे ही उन्होंने dream11 पर इतनी बड़ी धनराशि जीते तो उन्होंने ट्रेन से जाने का फैसला कैंसिल कर दिया.

आपको बताते चलें कि dream11 में इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद अनिल ट्रेन को छोड़कर फ्लाइट से अपने घर आए. घर पहुंचने के बाद उनके पूरे परिवार वालों ने खुशी-खुशी उनका स्वागत किया. अनिल के जीतने के बाद ना केवल अनिल बल्कि उनका पूरा परिवार खुश हुए. अनिल के माता-पिता का ऐसा मानना है कि, अब उनके परिवार की गरीबी दूर हो सकती है.
To get secure cheap & best deal from Flipkart, Amazon, Ajio, and Myntra then do join our Telgram group.
Discussion about this post