देश के जाने-माने बिजनेसमैन और मशहूर निवेशक राकेश झुनझुनवाला अब इस दुनिया में नहीं है. उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में दुनिया से अलविदा ली. जब इनके निधन की खबर की पुष्टि हुई तो हर कोई स्तब्ध रह गया. निवेशकों के बीच में राकेश झुनझुनवाला की अलग ही पहचान थी. निधन होने के बाद यह कई सारे सवाल भी छोड़ गए हैं. इन्हीं में से एक सवाल ज्यादातर लोग पूछ रहे हैं कि आखिर राकेश झुनझुनवाला अपने बच्चों और परिवार के लिए कितनी संपत्ति छोड़ कर गए हैंड तो इस आर्टिकल में हम आपको इसी चीज के बारे में जानकारी देने वाले हैं.
ऐसे बने शेयर मार्केट के बिग बुल

स्टॉक मार्केट में निवेश के जरिए कमाई के रिकॉर्ड तोड़ने वाले राकेश झुनझुनवाला ने साल 1985 में निवेश करने की शुरुआत की थी. आपको जानकर हैरानी होगी उन्होंने पहला निवेश कर्जे के पैसे से किया था और पहले ही निवेश में इन्हें अच्छा खासा मुनाफा हो गया. जिसके बाद तो इनकी रफ्तार बढ़ती गई और इन्होंने से टाटा के शेयर खरीद लिए जिसके बाद इनके शेयर्स में खूब बढ़ोतरी हुई और देखते ही देखते कुछ ही सालों में इनका नाम देश के करोड़पतियों की लिस्ट में आने लगा. कुछ समय पहले ही राकेश झुनझुनवाला शेयर मार्केट में दबदबा कायम करने के बाद एयरलाइंस के बिजनेस में भी उतरे उन्होंने अकासा एयरलाइंस की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी खरीद ली थी. बता दें, 13 अगस्त को ही अकासा एयरलाइन ने अपनी पहली उड़ान भरी थी. इस एयरलाइन में सबसे ज्यादा शेयर राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा के हैं.
इतने करोड़ है संपत्ति

भारत के वारेन बफेट और शेयर मार्केट की बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला की संपत्ति के बारे में बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनकी नेटवर्थ 43000 करोड़ है. पिछले कुछ वर्षों में इनकी नेटवर्थ में कई गुना इजाफा हुआ. अब देखने वाली बात होगी किस तरह से इनके साम्राज्य को इनका परिवार आगे बढ़ाता है.
To get secure cheap & best deal from Flipkart, Amazon, Ajio, and Myntra then do join our Telgram group.
Discussion about this post