Urfi Javed: उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी मे एंट्री से सुर्खियों में हैं। बिग बॉस 15 का फिनाले हो चुका है पर बिग बॉस ओटीटी में एंट्री लेने वालीं उर्फी ने लोगों के दिल में खास जगह बना ली है।
उर्फी जावेद (Urfi Javed) बड़े भैया की दुल्हनिया, मेरी दुर्गा, बेपनाह, चंद्रनंदिनी, जीजी माँ जैसी शानदार टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी है।
उर्फी का जन्म और करियर
उर्फी जावेद (Urfi Javed) लखनऊ की रहने वाली हैं।
इनका जन्म 15 अक्टूबर 1997 में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। उर्फी (Urfi Javed) ने मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई कर रखी है। उर्फी (Urfi Javed) को ऐक्टिंग बहुत पसंद थी पर वो जाना मीडिया में जाना चाहती थी। इसलिए वो मुंबई आ गई। साल 2016 में उन्हें बड़े भैया की दुल्हनिया में अवनि पंत नाम के किरदार की भूमिका निभाने का मौका मिला। फिर इसके बाद इसी साल 2016 में उन्हें चंद्र नंदिनी सीरियल करने का मौक़ा मिला। इस सीरियल में वो छाया के किरदार में नजर आईं थी। इसके अलावा उर्फी ने मेरी दुर्गा मा के सीरियल में काम किया जिसमें वजह से उन्हें काफ़ी पॉपुलैरिटी हासिल हुई।
View this post on Instagram
इसके बाद उर्फी (Urfi Javed) ने बेपनाह, ये रिश्ता क्या कहलाता है, और कसौटी जिंदगी की जैसे सीरियल में भी काम किया।
साल 2020 तक काफी पॉपुलर हो चुकी थी और इसी वजह से साल 2021 में उन्हें बिग बॉस ओटीटी में जाने का ऑफर मिला जिस उन्होंने स्वीकार कर लिया।
View this post on Instagram
निजी जिंदगी में परिवार से संग रहे मनमुटाव
एक इंटरव्यू में उर्फी ने बताया था कि उर्फी (Urfi Javed) अपनी निजी जिंदगी में काफी कुछ झेल चुकी हैं। किसी गलतफहमी के कारण परिवार से उनके रिश्ते काफी बिगाड़ गए थे। लगभग 2 साल के मानसिक उत्पीड़न/ डिप्रेशन झेलने के बाद उन्होंने अपने आप को संभाला और फिर से अपनी करियर और जिंदगी पर ध्यान देना शुरू किया। ये सब झेलने के बाद आज उर्फी एक स्टार बन चुकी है उनके कई फैंस है।
अब वो एक ऐसा सितारा है जो और भी चमकने की इच्छा रखता है।
Read More : जानिए कौन है Nora Fatehi, और उनसे जुड़ी बेहद खास जानकारी
बिग बॉस OTT से मिली इतनी बड़ी पहचान
उर्फी जावेद (Urfi Javed) की उनकी साल पहचान बिग बॉस ओटीटी में जाने से मिली है। जब वो सीरियल्स किया करती थी तब में इतना ज्यादा फेमस नही थी। क्योंकि उस समय यूथ सीरियल्स से दूर रहा करते थे। पर जब वो बिग बॉस ओटीटी में नजर आई तो लोगों में छा गई। ऊर्फी (Urfi Javed) के ड्रेसिंग सेंस और स्टाइल को लोगों ने बहुत पसंद किया। अब तो वो स्टाइलिंग की दीवा बन गई है।
सोशल मीडिया पर भी वो ज्यादातर अपने स्टाइल को लेकर ही सुर्खियां बटोरती रहती हैं।