Top 10 I.T. Companies: आज के समय में आईटी व्यापार की रीढ़ बन गया है। IT आपको नवीनीकरण के की तरफ ले जाता है, क्योंकि इनोवेशन ही किसी भी व्यवसाय को सुचारू रूप से चलाए रखने में मदत करती है। भारत का आईटी सेक्टर 40 लाख से भी अधिक लोगों को रोजगार देता है IT 150 से ज्यादा अरब डॉलर का उद्योग है।
1. TCS
TCS भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी है,जो कि कई सारे देशों में अपनी सॉफ्टवेयर सर्विसेज प्रदान करती है ।TCS टाटा समूह के अन्तर्गत आती हैं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज की स्थापना वर्ष 1968 में हुई जिसका मुख्यालय मुंबई में है । टीसीएस कंसल्टिंग , एप्लीकेशन डेवलोपमेन्ट, बिज़नेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग, एंटरप्राइज सोल्युशन आदि के क्षेत्र में कार्य करती है। फोर्ब्स पत्रिका 2021 के अनुसार विश्व की 2000 कंपनियों की लिस्ट में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का 322वा स्थान रहा।
2. INFOSYS LTD
इंफोसिस एक बहुराष्ट्रीय IT सेवा कंपनी है, इसका मुख्यालय बेंगलुरु में है इंफोसिस के भारत में 9 विकास केंद्र और दूनिया भर में 30 से अधिक कार्यालय है,इंफोसिस के मालिक N.R नारायण मूर्ति ने इंफोसिस की स्थापना 2 जुलाई 1981 में पुणे में की गई इनके साथ और छः अन्य लोग थे – नंदन निलेकानी , एनएस राघवन , क्रिस गोपालकृष्णन , एस डी. शिबुलाल , के दिनेश और अशोक अरोड़ा राघवन के साथ अधिकारिक तौर पर कंपनी के पहले कर्मचारी थे। एन आर नारायण मूर्ती ने अपनी पत्नी सुधा मूर्ती से 10000 रूपये लेकर यह कंपनी शुरू की थी जो कि ऑटोमेशन,आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस,डिजिटल कॉमर्स, डिजिटल मार्केटिंग, इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कार्य करती है फोर्ब्स पत्रिका 2021 के मुताबिक विश्व की 2000 कंपनियों की लिस्ट में इंफोसिस का स्थान 492वा रहा।
3. HCL
HCL भारत की एक बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी है जो इन्फॉर्मेशन से संबंधित सेवाएं प्रदान करती है।एचसीएल की स्थापना साल 1976 में शिव नागर के द्वारा की गई थी,इसका मुख्यालय उत्तरप्रदेश राज्य के नोएडा में है ।यह एचसीएल इंटरप्राइज की सहायक कंपनी है । HCL की 32 से भी ज्यादा देशों में ब्रांचेस है। एचसीएल कंपनी एप्लीकेशन डेवलपमेंट, डाटा सेण्टर सर्विसेज, डिजिटल & एनालिटिक्स, साइबर सुरक्षा, इंजीनियरिंग एंड R&D सर्विसेज आदि के क्षेत्र में कार्य करती है फोर्बेस 2021 की ग्लोबल 20000 कंपनियों की लिस्ट में HCL 695 स्थान में शामिल है।
4. WIPRO
विप्रो भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनियों में से एक है विप्रो का मुख्यालय बेंगलूर में स्थित है। 1977 में विदेशी कंपनियों को भारत छोड़ने का आदेश आया उसके बाद से Wipro के व्यवसाय में बहुत इजाफा हुआ था। इस कंपनी की आंतरिक कार्यप्रणाली बहुत अधिक मजबूत है इसके द्वारा एप्लीकेशन डेवलोपमेन्ट एंड मेंटेनेंस, कंसल्टिंग ,इनफार्मेशन सिस्टम ऑउटसोर्सिंग,इन्क्लूडिंग सिस्टम्स इंटीग्रेशन, प्रोडक्ट इंजीनियरिंग सोल्यूशन्स, टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज आदि के क्षेत्र में काम किया जाता है।
5. Tech Mahindra
टेक महिंद्रा भी एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है जिसका मुख्यालय पुणे में है और इसकी स्थापना 1986 में आनंद महिंद्रा के द्वारा की गयी थी, जो सूचना प्रौद्योगिकी और बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग(BPO) ki सेवाए प्रदान करती है। अप्रैल 2020 तक टेक महिंद्रा 5.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर की कंपनी है और जिसके 90 देशो में कर्मचारी है। इसके द्वारा डाटा एनालिटिक्स, नेटवर्क सर्विसेज, इंटेग्रेटेड इंजीनियरिंग सोल्यूशन्स , एंटरप्राइज बिज़नेस सोल्युशन आदि क्षेत्रों में काम किया जाता है।
6. LARSEN & TOUBRO INFOTECH LTD
लार्सन एंड टुब्रो इन्फोटेक लिमिटेड भारत में ही स्थित एक भारतीय वैश्विक सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी है जिसकी स्थापना 1996 में की गयी थी, और 2017 में NASSCOM ने निर्यात राजस्व के मामले में LTI को छठी सबसे बड़ी भारतीय आईटी सेवा कंपनी के रूप में स्थान दिया।2001-2002 के दौरान कंपनी का नाम एल एंड टी इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी लिमिटेड से बदलकर लार्सन एंड टूब्रो इन्फोटेक लिमिटेड कर दिया गया। बाद में ‘इन्फोटेक’ शब्द को हटा दिया और मई 2017 में ‘लेट्स सॉल्व’ की टैग लाइन के साथ कंपनी ने खुद को ‘एलटीआई’ के रूप में पुनः स्थापित किया। इसके द्वारा डिजिटल & ऑटोमेशन सोलूशन्स , आईटी कंसल्टिंग, आईटी सर्विस मैनेजमेंट आदि के क्षेत्र में काम किया जाता है।
7. MPHASIS
एम्फॉसिस लिमिटेड भारत में स्थित एक आईटी सेवा कंपनी हैं एम्फॉसिस लिमिटेड की स्थापना Jerry Rao, Jeroen Tas के द्वारा की थी और इसका मुख्यालय बेंगलुरु में स्थित है।यह कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी और एप्लिकेशन आउटसोर्सिंग सेवाएं, साथ ही आर्किटेक्चर मार्गदर्शन, एप्लिकेशन डेवलपमेंट और इंटीग्रेशन, और एप्लिकेशन मैनेजमेंट की सेवाएं प्रदान करती है
8. MINDTREE LTD
माइंडट्री कंपनी एक भारतीय कंपनी है जो कि सूचना प्रौद्योगिकी एवं ऑउटसोर्सिंग कंपनी है जिसका मुख्यालय भारत के बेंगलोर और USA के न्यू जर्सी में है।यह लार्सन एंड टूब्रो समूह का ही एक हिस्सा है। 31मार्च 2019 तक माइंडट्री के 18 देशो में 43 कार्यालय थे। अब यह सार्वजानिक कंपनी बन गयी जिसे बॉम्बे स्टॉक चेंज और नेशनल स्टॉक चेंज में शामिल कर लिया गया है। Mindtree LTD इसकी स्थापना वर्ष 1999 को 10 लोगो ने मिलकर की थी। इस कंपनी के द्वारा एप्लीकेशन डेवलपमेंट एंड सपोर्ट,डाटा एनालिटिक्स, डिजिटल मार्केटिंग, एंटरप्राइज एप्लीकेशन इंटीग्रेशन और बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट आदि के क्षेत्र में काम करता है।
Read More: PMKVY: युवाओं को प्रशिक्षण के साथ रोजगार का लाभ देती ये योजना
9. NIIT (National Institute of Information Technology )
NIIT की स्थापना 2004 में हुई थी जो कि Rajendra S. Pawar , Vijay K. Thadani ke द्वारा हुई थी। कंपनी के द्वारा स्किल्स & टैलेंट डेवलपमेंट , प्रशिक्षण समाधान, बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग आदि से सम्बंधित कार्य किये जाते है।
10. Oracle Corporation
ओरेकल का ओरेकल कार्पोरेशन के द्वारा वर्ष 2005 में अधिग्रहण कर लिया गया था,बैंकिंग, इंश्योरेंस और कैपिटल मार्केट में वित्तीय सेवाएं देने में कंपनी की प्रमुख विशेषज्ञता है। ओरेकल कंपनी का शेयर साल दर साल 12.6% की दर से और 30,500 करोड़ रुपये के बाजार पूंजी से बढ़ रहा है।