कहते हैं काम कोई छोटा नहीं होता और किसी भी काम को करने में हमें शर्म महसूस नहीं करनी चाहिए. जिस काम से हमारा जीवन यापन हो. वह काम हमारे लिए सर्वोत्तम होता है. ऐसी ही एक लड़की मोहाली पंजाब की है. जो पैसा इकट्ठा करने के लिए गोलगप्पे की रेहडी लगाती है और अहम बात यह है. यह लड़की अपनी पढ़ाई लिखाई के लिए पैसा इकट्ठा कर रही है. यह लड़की अब तमाम लोगों के लिए प्रेरणा बन चुकी है तो चलिए आपको इस लड़की के बारे में जानकारी देते हैं.
पढ़ाई के लिए पैसा इकट्ठा कर रही हैं पूनम

जिस लड़की के बारे में हम आपसे बात कर रहे हैं. उसका नाम पूनम है और वह गोलगप्पे, पानीपुरी, दही भल्ले, टिक्की बेचती है. इंस्टाग्राम फूड ब्लॉगर हैरी उप्पल ने इनकी प्रेरणादायक कहानी शेयर की है. उन्होंने बताया है कि पूनम अपनी पढ़ाई लिखाई के लिए पैसा इकट्ठा कर रही हैं और इसीलिए वह रेहडी लगाने का काम करती हैं. जब इनसे पूछा गया कि यह सामान कौन बनाता है तो उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद ही यह सब सामान बनाना सीखा है. पूनम ने बातचीत में आगे बताया कि वह आगे की पढ़ाई लिखाई के लिए यहां से कुछ पैसा इकट्ठा करके अपनी पढ़ाई को अच्छे से तरीके से करना चाहती हैं.
छोड़ दी नौकरी, शुरू किया ये काम

उन्होंने बताया पहले यह डेंटल में नौकरी करती थीं हालांकि, उनको डेंटल में खूब प्रॉब्लम होती थी. जिसकी वजह से वह पढ़ाई को मैनेज नहीं कर पा रही थी इसीलिए उन्होंने नौकरी छोड़ कर खुद का काम करने का फैसला लिया. पूनम ने यह भी बताया कि जब उन्होंने गोलगप्पे की रेहडी लगाने का फैसला किया. तब उनके घरवाले इस फैसले से काफी निराश हो गए थे. कोई भी नहीं चाहता कि उसकी बेटी पढ़ाई-लिखाई करके गोलगप्पे बेचे, लेकिन मैं आगे और पढ़ाई करना चाहती हूं उसके लिए पैसे की जरूरत है और घरवालों की आर्थिक स्थिति भी कोई खास नहीं है.
घर वाले थे इस काम से नाराज़

हालांकि, जो भी हो अब पूनम के घर वाले भी इनका पूरा सपोर्ट करते हैं. कहना गलत नहीं होगा पूनम अपने काम के जरिए का तमाम लोगों के लिए प्रेरणा बनकर काम कर रहीं हैं. गौरतलब है कुछ दिनों पहले पंजाब के ही एक क्यूट कपल का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें एक पति और पत्नी हाथ से बनाकर पिज्जा लोगों को बेचते हैं. इन दोनों की केमिस्ट्री भी लोगों को बेहद पसंद आई थी. इसके अलावा एक और शख्स वायरल हुआ था. जिसमें वह सूट बूट में गोलगप्पे बेचता दिखाई दिया था.
To get secure cheap & best deal from Flipkart, Amazon, Ajio, and Myntra then do join our Telgram group.
Discussion about this post