सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहाँ केवल भारत के ही नहीं बल्कि पूरे देश की खबर सामने आती है. सोशल मीडिया पर लोग अपने निजी जिंदगी के किस्से भी शेयर करते हैं. यही कारण है कि कई बार ऐसा देखा जा चुका है कि, सोशल मीडिया पर वैसे कलाकार या फिर वैसे लोग मशहूर हुए, जो पहले से गुमनाम की जिंदगी जी रहे थे. ऐसे ही इन दिनों सोशल मीडिया पर अमेरिका के रहने वाले एक शख्स काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. मालूम हो कि इस शख्स के सोशल मीडिया पर वायरल होने के पीछे की सबसे बड़ी वजह यह है कि, इन्होंने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. इस शख्स ने एक कद्दू को नौका विहार बनाकर 61 किलोमीटर की दूरी तय की है, जो अपने आप में काफी बड़ी बात है.

कद्दू को बना दिया नौका विहार
आपने लकड़ी का नाव या फिर बड़े-बड़े शिप जरूर देखे होंगे, लेकिन क्या आपने कभी कद्दू का नाव देखा है. यह सवाल आपको सोचने पर मजबूर कर सकती है, लेकिन यह बात अमेरिका में सच साबित हुई है. अमेरिका के रहने वाले ड्वैन हानसेन ने एक बड़े से कद्दू को ही नौका विहार बना दिया. यही नहीं बल्कि उन्होंने इस कद्दू से समुंद्र में दूरी भी तरह की. द गार्जियन खबर की माने तो अमेरिका के एक शख्स ने बड़े से कद्दू को नाव बनाकर उसे समुद्र में उतारा और उन्होंने लगभग 61 किलोमीटर की दूरी तय कर डाली.

ड्वैन हानसेन ने यह कारनामा अपने 60वें जन्मदिन पर किया. उन्होंने अपने 60वें जन्मदिन के मौके पर एक बड़े से कद्दू को एक नाव बना डाला. इस कद्दू का वजन लगभग 383 किलोग्राम था. उन्होंने इसे ना बनाकर समुंद्र में उतारा. यही नहीं बल्कि उन्होंने लगभग 11 घंटों में कद्दू के बने इस नाम से 61 किलोमीटर की दूरी भी से कर डाली, जो अपने आप में एक बड़ी बात है.

आपको बता दें कि ड्वैन हानसेन के इस कारनामे ने एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है. आज से पहले किसी ने भी एक कद्दू की सवारी नहीं की है यही नहीं बल्कि उनके बनाए इस नाव के तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. उन्होंने अपने कद्दू के बनाए इस नाव का नाम Berta रखा है. सोशल मीडिया पर उनके द्वारा कद्दू के बनाए यह नाव काफी तेजी से वायरल होने लगी, तो दूर-दूर से लोग इसे देखने के लिए आए.
Discussion about this post