साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट फिल्म KGF का एक डायलॉग, “इस दुनिया की सबसे बड़ी योद्धा माँ होती है”. यह डायलॉग वैसे तो फिल्म का है, लेकिन असल जिंदगी में भी इस दुनिया की सबसे बड़ी योद्धा माँ के रूप में मानी जाती है. आपको बता दें कि जब बच्चे पर कोई भी आ जाती है, तो सबसे पहले उस बच्चे की माँ उसके साथ खड़ी होती है. यह नहीं बल्कि एक माँ अपने बच्चों के लिए कुछ भी कर सकती हैं. ऐसे ही आज हम आपको एक बहादुर मां के बारे में बताएंगे, जो अपने 1 साल के बच्चे को लेकर ई-रिक्शा चलाती है. ई रिक्शा चला कर वह महिला ना केवल अपना बल्कि अपने बच्चे का भी पेट भर्ती है.
पति से अलग होने के बाद चलाती है ई रिक्शा
आज हम आपको जिस महिला के बारे में बताने वाले हैं, उस महिला का नाम चंचल शर्मा है. चंचल शर्मा भारत के राज्य उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर से ताल्लुक रखती हैं. आपको बता दें कि हमारे देश में ऑटो रिक्शा चलाने वाले अधिकतर मर्द होते हैं. जब भी यह बात किसी के सामने आती है कि, एक महिला रिक्शा चलाती है, तो इस बात पर यकीन कर पाना शायद मुश्किल हो जाता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताएंगे, जो ना केवल ऑटो रिक्शा चलाती है, बल्कि ऑटो रिक्शा चलाने के साथ-साथ अपने बच्चे की परवरिश भी करती है.
नोएडा की रहने वाली चंचल शर्मा की उम्र 27 साल हो चुकी है. 27 साल की उम्र में उनका 1 साल का छोटा सा बेटा है. यही नहीं बल्कि बेटी के पैदा होने से पहले चंचल शर्मा के पति ने उन्हें छोड़ दिया था, या फिर यूं कह लें कि दोनों की शादी टूट गई थी. शादी के टूटने के बाद चंचल शर्मा के पास खाने के भी पैसे नहीं थे. इसी हाल में उनके बच्चे का जन्म होता है. बच्चे के जन्म के बाद उनके घर का खर्च और बढ़ जाता है, जिसके लिए चंचल शर्मा को ही काम करना पड़ता है.
चंचल शर्मा नोएडा के सेक्टर 62 से लेकर सेक्टर 59 तक ऑटो रिक्शा चलाती हैं. यही नहीं बल्कि अपने रिक्शा पर अपने बच्चे को भी साथ लेकर चलाती हैं. चंचल शर्मा का कहना है कि, वह इस तरह अपने बच्चे की भी देखरेख कर पाती है और अपना पेट पालने के लिए काम भी कर लेती हैं.
Discussion about this post