हमारा देश भारत विश्व का एकमात्र ऐसा देश है जहां लोग जानवरों के प्रति काफी प्यार दिखाते हैं. यही नहीं बल्कि हमारे देश में कई लोग ऐसे हैं जो जानवरों को अपने बच्चों की तरह पालते हैं. यही कारण है कि हमारे देश को पूरे विश्व में एक अलग रूप से देखा जाता है. जानवरों के प्रति स्नेह एवं प्यार को हम आए दिन सोशल मीडिया पर देखते रहते हैं. सोशल मीडिया आज के समाज में एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है, जहां देश के किसी भी कोने में अगर कुछ होता है, तो उसकी खबर हमें सोशल मीडिया के जरिए मिल जाती है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे उस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक महिला अपने बच्चों की तरह लंगूरों का खास ख्याल रख रही हैं.

लंगूरों पर लुटाती है बेटों की तरह प्यार
सोशल मीडिया पर आए दिन बेजुबान जानवरों एवं छोटे बच्चों को एक साथ खेलते हुए कई बार देखा जा चुका है. जब बेजुबान जानवर एवं मनुष्य के बीच के रिश्ते के बारे में बात होती है, तो ऐसे में कुत्ता एक ऐसा जानवर है, जिसे मनुष्य का दोस्त बताया जाता है. यही नहीं बल्कि हमारे देश भारत में कई लोग कुत्ते को अपने घरों में भी पालते हैं. लेकिन क्या हो अगर आपको यह देखने को मिले की एक महिला लंगूरों को अपने बच्चों की तरह प्यार करते नजर आए. जी हां इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला लंगूरों को खाना खिलाते एवं उसके साथ खेलते नजर आ रही हैं.

महिला की वायरल हो रहे हैं वीडियो के बारे में बात करें तो इस वीडियो में एक महिला लंगूरों के साथ खेलती एवं उन्हें खाना खिलाती नजर आ रही हैं. यही नहीं बल्कि वह उन लंगूर का खास ख्याल भी रख रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि लंगूर उस महिला के कंधों पर भी आकर बैठ रहे हैं और प्यार से उस महिला के कान एवं उनके बालों से खेल रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के पीछे का एक कारण यह भी है कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी मनुष्य के साथ ऐसे किसी लंगूरों को खेलता हुआ देखा जा रहा है.

आपको बता दें कि महिला का यह वीडियो सोशल मीडिया के लगभग सभी प्लेटफार्म पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो को अब तक लगभग 50 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. वीडियो को देखने के बाद लोग काफी भावुक भी नजर आ रहे हैं. वीडियो के कमेंट बॉक्स में लोगों ने काफी भावुक होकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.
ADVERTISEMENT
Discussion about this post