भाई बहन के खूबसूरत रिश्ते को मजबूती देने वाला त्यौहार रक्षाबंधन हाल ही में बीता है. पूरे देश में रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया. उन बहनों ने भाइयों को राखी बांधी जो उनकी रक्षा करेंगे. लेकिन हमारे देश में कुछ ऐसी भी बहनें हैं. जिनके लिए राखी बांधने का मतलब सिर्फ और सिर्फ भावुक कर देने वाले पल हैं. उनके पास राखी बांधने के लिए भाई की कलाई नहीं है. हम उन बहनों के बारे में बात कर रहे हैं. जिनके भाई देश की रक्षा करते हुए शहीद हो चुके हैं. इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे शहीदों के बारे में बताने वाले हैं. जो रक्षाबंधन पर यादों में आ गए हैं. उनकी बहनों ने उनकी प्रतिमाओं को राखी बांधी है.
शहीद गणपत राम कड़वासरा

2017 में गणपतराम देश के लिए शहीद हो गए थे. इनके बलिदान को हमेशा याद किया जाएगा. रक्षाबंधन के मौके पर इनकी बहन ने उनकी मूर्ति के सामने वह सारे रस्म पूरे किए हैं. जो एक बहन रक्षाबंधन के मौके पर भाई के लिए करती है. यह इमोशनल तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. जो हर किसी को भावुक कर रही है. बता दें, गणपतराम राजस्थान के खुदियाला गांव के रहने वाले थे.
शहीद धर्मवीर सिंह शेखावत

भाई बहन के प्यार को दर्शाती यह तस्वीर भी राजस्थान की है. इस तस्वीर में शहीद धर्मवीर सिंह शेखावत की बहन उन्हें राखी बांध रही हैं. जानकारी के अनुसार इनकी बहन हर साल 800 किलोमीटर की यात्रा तय करके इन्हें राखी बांधने के लिए आती हैं. गौरतलब है साल 2005 में कश्मीर में हुए एक हमले के दौरान यह शहीद हो गए थे.
शहीद हनुमान सिंह

भावुक कर देने वाली तस्वीरों की फेहरिस्त में अगली तस्वीर शहीद हनुमान सिंह की है. जो 13 फरवरी 1999 को देश के लिए शहीद हो गए थे. इनका बलिदान हमेशा याद किया जाएगा. बता दें, इस मौके पर इनकी बहन ने भी इनकी प्रतिमा को राखी बांधी है. जानकारी के अनुसार उनकी बहन हर साल राखी बांधने के लिए राजस्थान के भंवरिया गांव आती है.
शहीद गोकुल चंद यादव

साल 2016 में शहीद गोकुल चंद यादव एक आतंकी हमले में शहीद हो गए थे. सीकर जिला राजस्थान के छोटे से गांव सालावली के रहने वाले गोकुलचंद यादव को भी हर साल उनकी बहन राखी बांधने आती है. इनकी बहनों के नाम कविता और सुनीता है. जो हर साल रक्षाबंधन की राखी बनाने के लिए कई किलोमीटर चलकर आती है.बहरहाल, यह तो कुछ ऐसी तस्वीरें हैं. जो हमारे सामने आ चुकी है लेकिन देशभर में तमाम ऐसी बहने हैं. जो हर साल भाई को राखी बांधने के लिए सिर्फ और सिर्फ सोचती है क्योंकि उनके भाई देश के लिए बलिदान दे चुके हैं और अब वह यादों में हैं.
To get secure cheap & best deal from Flipkart, Amazon, Ajio, and Myntra then do join our Telgram group.
Discussion about this post