मुकेश अंबानी देश के अमीरों की लिस्ट में तो शामिल है ही इसके अलावा यह दुनिया के शीर्ष अमीरों की लिस्ट में शामिल किए जाते हैं. मुकेश अंबानी के पास बेशुमार धन संपत्ति है. अक्सर मुकेश अंबानी और इनका परिवार शान ओ शोहरत भरी जिंदगी जीने की वजह से चर्चा में आता रहता है. इनकी शान ओ शौहरत और राजा महाराजाओं जैसी लाइफ किसी से छिपी नहीं है. इनका हर एक अंदाज आम लोगों के सपने में होता है. मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे महंगे घर एंटीलिया में रहते हैं. 27 मंजिला इस खूबसूरत और आलीशान इमारत में कई सारे नौकर काम करते हैं और इसकी खूबसूरती की बात की जाए तो वह तो कमाल है ही. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आखिर इनके घर में काम करने वाले नौकरों को कितनी सैलरी दी जाती है.
लंबी प्रक्रिया के बाद होता है सिलेक्शन

मुकेश अंबानी के घर में नौकर बनना आसान नहीं है. इनके घर में अगर किसी को नौकर बनना है तो इसके लिए उसे कई सारी मुश्किल परीक्षाओं से होकर गुजरना पड़ता है. इसके अलावा बाद में एक इंटरव्यू भी लिया जाता है.अगर व्यक्ति इंटरव्यू में सफल होता है तो उसको मुकेश अंबानी के घर में काम करने के लिए रखा जाता है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जाता है. कई मुश्किल परीक्षाओं से भी मुश्किल मुकेश अंबानी के यहां नौकरी करने के लिए टेस्ट लिया जाता है. ज्यादातर अभ्यर्थी इस टेस्ट में फेल ही हो जाते हैं. वहीं जो लोग इस में सफल होते हैं. उनको सैलरी भी भारी भरकम दी जाती है तो चलिए आपको बता देते हैं. आखिर मुकेश अंबानी के घर में काम करने वाले नौकरों को कितनी सैलरी दी जाती है.
दो लाख से शुरू होती है सैलरी

मुकेश अंबानी के खूबसूरत और आलीशान आशियाने में करीब 600 नौकरों की टोली काम करती है. यह 600 नौकर खाना बनाने से लेकर अंबानी परिवार के लिए हर एक काम करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं. इनको कितनी सैलरी मिलती है तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनके यहां सैलरी 2 लाख से शुरू होती है. अगर यहां किसी कर्मचारी की शुरूआत में जॉब लगती है तो उसको शुरुआत में ही 2 लाख दिए जाते हैं. इसके बाद सैलरी में निरंतर बढ़ोतरी होती रहती है. यहां सैलरी का कोई एक फिक्स नहीं है. किसी किसी को 10 लाख के आसपास भी सैलरी दी जाती है. साथ ही आपको बता दें, मुकेश अंबानी के इस घर की कीमत 15000 करोड रुपए हैं. इसमें स्विमिंग पूल, प्राइवेट सिनेमा, 3 हेलीपैड, सलून खूबसूरत मंदिर जैसी चीजें उपलब्ध है.
To get secure cheap & best deal from Flipkart, Amazon, Ajio, and Myntra then do join our Telgram group.
Discussion about this post