उत्तर प्रदेश के शामली से एक अजीबोगरीब मामला सामने निकल कर आया है. दरअसल, यहां ट्रैफिक पुलिस ने बिजली विभाग में काम करने वाले कर्मचारी का पूरे 6000 का चालान कर दिया. उसने रिक्वेस्ट करी कि वह उसका चालान ना करें. लेकिन ट्रैफिक पुलिस वाले नहीं माने. बिजली विभाग में काम करने वाले इस कर्मचारी ने हेलमेट नहीं पहना था. इसके अलावा इसके पास डॉक्यूमेंट नहीं थे. सरकार के रूल के हिसाब से सिर्फ 2000 का चालान ही वसूल किया जा सकता है, लेकिन इस कर्मचारी से ट्रैफिक पुलिस वालों ने पूरे 6000 का चालान वसूल किया. ऐसे में इसने भी वह कर दिया जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी.

उसने पुलिस स्टेशन की बिजली ही गुल कर दी, जब उससे पूछा गया कि उसने पुलिस स्टेशन की बिजली गुल क्यों की है तो उसने बताया कि पुलिस स्टेशन पर पिछले कई सालों का बिजली बिल बकाया है और यह ठीक से इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट का भुगतान नहीं करते हैं. इसी को लेकर इनके पुलिस स्टेशन की बिजली काटी गई है. पुलिस वालों ने भी समझ लिया कि ट्रैफिक पुलिस ने इस कर्मचारी का जो चालान काटा था. उसी के गुस्से में इसने पुलिस स्टेशन की बिजली उड़ा दी है. ऐसे में यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है बिजली कर्मचारी लट्ठे पर चढ़ता है और पुलिस स्टेशन की बिजली को काट देता है.

पीछे पुलिस स्टेशन भी साफ दिखाई दे रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो गया है. बता दें, इस वायरल वीडियो को @The tatva india ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. अभी तक इस वीडियो को 96 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं लोग इस पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा जैसे को तैसा’ वहीं एक ने लिखा पुलिस स्टेशन पर 50,000 का बिल बकाया है. उसने अभी तक बिल नहीं भरा तो इसने बिजली काट दी बढ़िया किया.
To get secure cheap & best deal from Flipkart, Amazon, Ajio, and Myntra then do join our Telgram group.
Discussion about this post