इंसान की चाहतें खत्म नहीं होती और जब तक यह चाहतें खत्म नहीं होती है. तब तक आविष्कार भी नए- नए आते रहते हैं. इंसान ने आसमान में उड़ने की इच्छा जताई तो एरोप्लेन का आविष्कार कर दिया गया. एरोप्लेन में उड़ते उड़ते इंसान के दिमाग में आया क्यों ना ऐसी कार बनाई जाए. जो आसमान में उड़ने का भी काम करें सड़क पर रफ्तार भरने का भी काम करें और देखने में उसकी खूबसूरती अलहदा हो. तो चिंता मत करिए ऑस्ट्रेलिया की एक कंपनी ने यह इच्छा भी पूरी कर दी है. इस कंपनी में हाल ही में एक फ्लाइंग कार बनाई है. जो आसमान में उड़ सकती है. जमीन पर चल सकती है.

दुनिया की पहली फ्लाइंग कार बनाने का यह गौरव ऑस्ट्रेलिया की कंपनी Alauda Aeronautics ने प्राप्त किया है. बता दें, आसमान में रफ्तार भरने वाली इस कार का नाम Airspeeder EXA Series है. इस सीरीज की ये तीसरी कार है. वैसे तो इस कंपनी के द्वारा इस कार को साल 2021 में ही बनाकर तैयार कर दिया गया था और उसकी टेस्टिंग भी कर ली गई थी. साथ ही यह भी जान लीजिए. यह कार रिमोट कंट्रोल की मदद से चलेगी. इसकी कुछ खासियतें भी हैं. जिन्हें हम आपको बताते हैं. इस कार की क्षमता 80 किलो तक भार उठाने की है.

वहीं इस गाड़ी के खुद के वजन की बात करें तो ये करीब 130 किलो के आस पास है. इस कार को बिजली की मदद से भी चलाया जा सकता है. गौरतलब है ऑस्ट्रेलियन कंपनी के द्वारा बनाई गई इस सीरीज की यह तीसरी कार है. जिसने पहली बार उड़ान भरी है. वैसे दिखना होगा कब ये कार मार्किट में आती है.
To get secure cheap & best deal from Flipkart, Amazon, Ajio, and Myntra then do join our Telgram group.
Discussion about this post