समुंदर के किनारे शांत पानी की लहरों को देखकर हर कोई मजा लेता है लेकिन समुंदर के शांत किनारों को देखकर समुंदर के तेज का अनुमान कोई भी नहीं लगा सकता है. समुंदर जितना शांत होता है उतना ही खतरनाक होता है. समुंदर के किनारे बैठ कर उसके शांति का मजा लेना तो हर किसी को पसंद है लेकिन समुद्र की लहरों से लड़कर अपने जीवन की रक्षा करना और अपने परिवार का खर्चा चलाना है यह सबके बस की बात नहीं है. जी हां समुद्र किनारे समुद्र के शांति का लुफ्त उठाना तो सबको अच्छा लगता है लेकिन समुद्र की लहरों से लड़कर मछलियां पकड़ना इतना आसान काम नहीं होता है.
यह भी पढ़े-इस युवक से सांप ले रहा है दुश्मनी, 6 महीने में 7 बार काट चुका है
लेकिन के.सी. रेखा हर रोज समुंदर की लहरों से लड़ती हैं और अपने परिवार का खर्चा चलाती हैं इतना ही नहीं इन्होंने अपने मेहनत के दम पर भारत की पहली मछुआरीन का लाइसेंस भी अपने नाम कर लिया है. जिसके बाद से इनकी चर्चा पूरे देश में काफी जोरों शोरों से हो रही है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी के.सी. रेखा की जमकर चर्चा हो रही है. दरअसल इन के पति का नाम पी. कार्तिकेयन और यह पेशे से एक मछुआरा है.
यह अपने दो साथियों के साथ मिलकर मछली पकड़ने का काम करते थे. समुद्र से मछली पकड़ कर यह बाजार में बेचते थे हालांकि अचानक से इनके साथी एक दिन इन्हें छोड़ कर चले गए जिसके बाद से इनके घर में आर्थिक तंगी आ गई. इतना ही नहीं बच्चों की पढ़ाई में भी बाधा आने लगी जिसके बाद से इनकी पत्नी के.सी. रेखा ने इनका साथ देने का फैसला किया और इन्होंने अपने पति का सहयोग करना शुरू कर दिया और तो और के.सी. रेखा अपने पति के साथ समंदर में उतरने लगी और हर रोज मछली पकड़ने में इनकी मदद करने लगी.इतना ही नहीं हाल ही में इन्हें सरकार के द्वारा लाइसेंस भी मिल गया है.
जी हां के.सी. रेखा भारत की पहली महिला मछुआरीन है जिन्हें लाइसेंस मिला है. ऐसे तो कई महिलाएं मछली पकड़ती हैं लेकिन इन्हें लाइसेंस नहीं मिला है लेकिन के.सी. रेखा को लाइसेंस मिल गया है. लाइसेंस मिलना इतनी आसान बात नहीं होती है इसके लिए काफी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. जी हां लाइसेंस मिलने के लिए कई चीजों को फॉलो करना पड़ता है जैसे विपरीत परिस्थितियों में भी नाव चलाने का गुड़ आना चाहिए इसके साथ हर एक तरह की मछलियों के बारे में जानकारी होना चाहिए और इसके अलावा कई तरह की चीजों को जानने के बाद लाइसेंस दी जाती है और के.सी. रेखा ने सरकार के सारे नियमों को फॉलो करके लाइसेंस हासिल कर लिया है.
Discussion about this post