The Kashmir Files: विवेक अग्निहोत्री के द्वार डायरेक्ट की गई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स में उन्होंने 90 के दशक में कश्मीर में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और पलायन की कहानी को दिखाया है। इस फिल्म में आपको अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती जैसे बड़े बड़े कलाकार देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही फिल्म में आपको पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
क्या है फिल्म की कहानी?
इस फिल्म की कहानी में कश्मीर के एक टीचर पुष्कर नाथ पंडित (अनुपम खेर) की जिंदगी को बहुत करीब से दिखाया गया है। अपने दादा पुष्कर नाथ पंडित की आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए कृष्णा कश्मीर से आता है, और वह अपने दादा के दोस्त ब्रह्मा दत्त (मिथुन चक्रवर्ती) के यहां रुकता है। तभी वहां उनके दादा के और भी दोस्त उससे मिलने आ जाते है। फिर कहानी फ्लैशबैक में चली जाती है।
अब फ्लैशबैक में पुराना कश्मीर कैसा था, वो दिखाते है। वहां 1990 के दशक में कश्मीरी के पंडितों को कश्मीर छोड़कर जाने के लिए मिलनेवाली धमकियों को दिखाते है। ये बहत ही पीड़ादायक दृश्य होता है। कृष्णा को तो यह पता भी नहीं होता, कि उसका परिवार किस मुश्किल वक्त से गुजरा है। इसके बाद 90 के दशक की सारी घटनाएं उसके सामने आने लगती हैं,कि कश्मीरी पण्डित किस तकलीफ से गुजरा है। इस फिल्म की पूरी कहानी इसी के आस पास घूमती रहती है।
Read More: Anupama: अनुपमा सीरियल पर आया धमाकेदार अपडेट I
कलाकारों ने फिल्म में बहुत ही अच्छी एक्टिंग की है, और फिल्म को एक अलग ही ऊंचाई पर पहुंचाया है। अनुपम खेर हर बार अपनी एक्टिंग से अपने दर्शकों का दिल जीतते आए है। पर इस बार फिल्म में अनुपम खेर ने पुष्कर नाथ पंडित के किरदार को ऐसे निभाया कि दर्शक देख के आश्चर्यचकित हो जायेगे। उन्होंने अपने अभिनय से ये साबित कर दिया है, कि वह फिल्म इंडस्ट्री के सबसे शानदार और वर्सेटाइल एक्टर हैं। वहीं, मिथुन चक्रवर्ती ने भी अपने किरदार को
बहुत ही बखूबी निभाया है। दर्शन कुमार ने एक स्टूडेंट लीडर का किरदार बहुत ही प्रभावी ढंग से निभाया है। पल्लवी जोशी जिन्हें ‘द ताशकंद फाइल्स’ के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला था। फिर से एक बार उन्होंने साबित किया, कि वो ‘द कश्मीर फाइल्स’ के लिए भी पुरस्कार की हकदार हैं। चिन्मय की एक्टिंग भी तारीफ के काबिल है।