भारत में शादियां काफी धूमधाम तरीके से होती है और शादियों को रिश्ते की एक पवित्र बंधन कहा जाता है और इस बंधन में बंधने के बाद से लोग अपने जीवन की नई शुरुआत करते हैं. इन दिनों भारत में शादियों का सीजन चल रहा है क्योंकि शादियों के सीजन में अक्सर ऐसी ऐसी वीडियोस और ऐसे ऐसे फोटोस आते रहते हैं जिनको देखने के बाद से लोग हंसने लगते हैं. हालांकि कई बार ऐसी वीडियोज वायरल होती हैं जिनको देखने के बाद से लोग रोने लगते हैं लेकिन ज्यादातर हंसाने वाली वीडियोज वायरल होती रहती है.
अक्सर शादियों में दूल्हे के साथ दुल्हन की बहने यानी कि दूल्हे की सालियों मजाक करती रहती हैं और दूल्हे को तंग भी करती रहती हैं हालांकि कई बार दूल्हे चलाक निकल जाते हैं तो अपनी सालियों का ही मजाक बना देते हैं और ऐसा ही किया एक दूल्हे ने, दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है इस वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जब दूल्हा घर के अंदर प्रवेश करता है तो रिबन काटने के राशि के दौरान सलियां अपने होने वाले जीजा यानी कि दूल्हा से शगुन मांगती हैं और ऐसे में दूल्हा अपना दिमाग लगा देता है और सालियों के मजे ले लेता है.
यह भी पढ़े-जानिए एक IAS अधिकारी को कितनी सैलरी मिलती है, और किन किन सुख-सुविधाओं से होता है लैस
दरअसल, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा कहता है कि शगुन तो हम देंगे लेकिन सालियों को नहीं बल्कि हम अपनी सासू मां को सगुन देंगे. सालियों आप लोग पीछे हटो और सासू मां आप आगे आइए. इसके बाद दूल्हा शगुन की राशि अपनी सासू मां को दे देता है और वहां मौजूद लोग दूल्हे का यह अंदाज देखकर हंसने लगते हैं.
View this post on Instagram
इतना ही नहीं शादी के बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल होने लगा और इस वीडियो को देखकर लोग दूल्हे के दिमाग की जमकर तारीफ कर रहे हैं और लोग भी दूल्हे के इन सालियों से मजे लेते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को सबसे पहले इंस्टाग्राम पर brides_special नाम के एक यूजर ने शेयर किया था और यह वीडियो इस समय हर एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है.
यह भी पढ़े-बच्चों के कपड़े साधारण थे तो रेस्टोरेंट से बाहर भगा दिया, वीडियो वायरल
Discussion about this post