किसी परिवार के लिए पढ़ी लिखी बहू कितनी कारगर साबित हो सकती है. इसका जीता जागता उदाहरण सिंधु अरुण गोपाल स्वामी हैं. जिन्होंने शादी होने के बाद परिवार के लिए ऐसे ऐसे काम किए. जिसके दम पर परिवार आज अपनी बहू को आदर्श मानकर काम करता है. जी हां, हम कोयंबटूर जिले के पोलाची के एक छोटे से गांव से संबंध रखने वाली सिंधु अरुण गोपाल स्वामी के बारे में बात कर रहे हैं. जिन्होंने शुरुआत में ही बिजनेस वूमेन बनने का सपना देखा था और फिर एमबीए की पढ़ाई भी पूरी करी थी. इन्होंने यूके के एक बिजनेस स्कूल से एमबीए की डिग्री लेने के बाद कुछ समय के नौकरी भी की थी, लेकिन फिर इनकी शादी कर दी गई और अब इनका ठिकाना ससुराल बन गया.
फैमिली बिजनेस को 6 लाख से 10 करोड़ पहुंचा दिया

इंदिरा नूई को अपना आदर्श मानने वाली सिंधु अरुण गोपाल स्वामी ने हमेशा से ही सोचा था. वह बिजनेस वूमेन बनेंगी. इन्होंने 12 वीं की कक्षा में तमिल में पढ़ाई करी थी. इसके बाद इंजीनियरिंग करने के साथ ही इनकी शादी कर दी गई थी. इनके पति का नाम अरुण हैं. जिनका बोपारा में कारोबार था, लेकिन जब यह एमबीए करके वापस लौटी तो इन्होंने अपने पति को बिजनेस का विस्तार करने की सलाह दी और बिजनेस के बारे में कई सारी बारीकियां बताइ. इनके पति पहले बोपारा में ही बिजनिस चलाया करते थे, लेकिन अपनी पत्नी के कहने पर उन्होंने बिजनेस को विस्तार देने की योजना बना दी और कई कर्मचारी रख लिए. साथ ही मार्केट से अन्य प्रोडक्ट भी अपने यहां शामिल कर लिए धीरे-धीरे इनका टर्नओवर बढता गया और देखते ही देखते 6 लाख से इनका टर्न ओवर 10 करोड़ पहुंच गया.
ससुराल वालों की तरफ से मिला पूरा सपोर्ट

जब सिंधु गोपाल स्वामी ने बताया कि वह परिवार के सालों से चले आ रहे बिजनेस को बड़े लेवल पर ले जाना चाहती हैं और वह उसे ब्रांड बनाना चाहती हैं तो इसके लिए इनके ससुराल वालों ने इन्हें खूब सपोर्ट किया. इनके पति सहित इनके परिवार में 8 लोग हैं और 8 लोगों ने इस बिजनेस को बढ़ाने के लिए खूब मेहनत की. धीरे-धीरे बिजनेस बढ़ता गया. इसके साथ ही उन्होंने नारियल का बिजनेस भी यहां ऐड कर दिया और साल 2016 में उसी एवरग्रीन इंटरप्राइजेज के नाम से रजिस्टर करवा दिया. बता दें, साल 2014 में इन्होंने अपना बिजनेस बढ़ता देख मैरिको के साथ कारोबार शुरू किया था. मैरिको के प्लान के तहत इन्हें नारियल खरीदना और बेचने का काम मिला. इसके अलावा सिंधु और अरुण ने साल 2017 में खुद को इंडस्ट्रीज के साथ पार्टनरशिप फर्म के रूप में खुद को पंजीकृत करा लिया.
To get secure cheap & best deal from Flipkart, Amazon, Ajio, and Myntra then do join our Telgram group.
Discussion about this post