15 अगस्त को हमारे देश ने 75 वीं सालगिरह के रूप में आजादी का अमृत महोत्सव सेलिब्रेट किया. इस मौके पर पूरे देश में जश्न ए आजादी का माहौल बना रहा. और माहौल बने भी क्यों ना. आजादी कड़े संघर्ष और कई सालों की तपस्या के बाद हासिल करी गई थी. आजादी हासिल करने में ना जाने कितने वीर योद्धाओं का अहम योगदान है. ऐसे में उनके अहम योगदान को याद करना तो बनता है. यही वजह है हर साल 15 अगस्त को आजादी को बड़े ही धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है. इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए लोग तरह तरह के काम करते हैं और देश का नाम रोशन करते हैं वहीं इस मौके पर एक युवती ने भी ऐसा ही कारनामा कर दिखाया.

बता दें, 15 अगस्त को अंकिता गुप्ता ने जब देश आजादी का अमृत महोत्सव बना रहा था. उस समय यह बर्फीली चोटी पर भारतीय तिरंगा लहराकर देश का गौरव ऊंचा कर रही थीं. अंकिता गुप्ता ने 15 अगस्त के मौके पर माउंट एल्ब्रुस की बर्फीली चोटी पर 18510 फीट की ऊंचाई पर झंडा फहराने का काम किया था. छत्तीसगढ़ राज्य के कवर्धा जिले से ताल्लुक रखने वाली अंकिता गुप्ता ने जब यह कारनामा किया तो इन्हें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा भी ढेर सारी बधाइयां दी गई. इसके अलावा आम जनमानस तो इन्हें बधाई दे ही रहा है. आपको बता दें, 8 अगस्त को अंकिता गुप्ता माउंट एवरेस्ट की चोटी पर चढ़ाई करने के सिलसिले में यूरोप गई थी और वहां पर इन्होंने कई दिन का सफर तय किया जिसके बाद 15 अगस्त को यह फाइनल तौर पर माउंट एल्ब्रुस चोटी पर पहुंच गई और भारतीय तिरंगा लहरा दिया.

साथ ही यह भी बताया गया इस यात्रा को पूरा करने में अंकिता के परिवार वाले सक्षम नहीं थे. ऐसे में इन्हें कुछ पैसों की जरूरत पड़ रही थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन्हें 5 लाख की मदद मुहैया कराई. जिसके बाद यह इस सपने को पूरा कर पाइ हैं. अगर सरकार इनकी मदद पूरा नहीं करा पाती तो शायद अंकिता गुप्ता इस कारनामे को नहीं कर पाती. पर्वतारोही बेटी अंकिता गुप्ता अब लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुकी हैं. बता दें, उनके पिता मिडल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखते हैं. जो गांव में ही एक किराने की दुकान चलाते हैं. गुप्ता पहले से नक्सल सेल में तैनात हैं और इसके साथ-साथ यह एथलेटिक्स भी बढ़िया मानी जाती है. यह अभी तक नेशनल लेवल पर कई पदक जीत चुकी हैं.
To get secure cheap & best deal from Flipkart, Amazon, Ajio, and Myntra then do join our Telgram group.
Discussion about this post