आपने और हमने रातों-रात किस्मत बदलने के अनेकों उदाहरण देखें हैं. ऐसे ही एक लड़के के बारे में हम आपको बताने वाले हैं. जो अमेजॉन कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय के तौर पर काम करता था. दिनभर डिलीवरी ब्वॉय का काम करके रात में सो जाता था, लेकिन इसने सालों मेहनत करने के बाद इस काम से 66000 इकट्ठे कर लिए थे और इन पैसों को यह किसी स्टार्ट अप में लगाना चाहता था, इसी बीच इसे एक ऐसा आईडिया आया. जिसने इसको करोड़पति बना दिया. जी हां, इस लड़के ने इन पैसों को क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर दिया और कुछ ही सालों में इसके लिए पैसे कई गुना बढ़ गए.
क्रिप्टो में निवेश से कमाए लाखों रुपए

जिस लड़के के बारे में हम आपसे बात कर रहे हैं. उसका नाम कैफ भट्टी है और वह लंदन में रहता है. ब्रिटेन की राजधानी लंदन में रहने वाला कैफ भट्टी कुछ समय पहले तक अमेजॉन के लिए डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था. साल 2017 में इसने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करी थी. इसके बाद डिलीवरी ब्वॉय का काम करना शुरू कर दिया. इसमें कुछ सालों तक मेहनत करने के बाद 66000 रूपये कमाए और इसने इन पैसों को सही जगह इस्तेमाल करने की प्लानिंग बनाई और क्रिप्टोकरेंसी में verge नाम का एक सिक्का खरीद लिया. इसने पूरे ₹
66000 की रकम यहां निवेश कर दी. कुछ साल बाद इसे पता चला तो यह लाखों का मालिक बन चुका था. इसके इन सिक्कों की कीमत करीब 28 लाख हो चुकी थी.
फिर छोड़ दी डिलीवरी ब्वॉय की नौकरी

जब कैफ भट्टी को क्रिप्टोकरेंसी से अच्छा खासा रिस्पांस मिलने लगा तो इसने डिलीवरी बॉय की नौकरी छोड़कर पूरी तरह से निवेश की दुनिया में अपने आप को स्थापित कर लिया और पूरी जानकारी हासिल करने के बाद निवेश की दुनिया में इसने कदम बढ़ाए. यह नए सिक्कों में निवेश करने लगा. उसने कहा मैंने कभी भी पहले इतने पैसे नहीं देखे थे. जब मैं एक साथ 28 लाख रुपए का मालिक बना तो मैंने बहुत कुछ चीजें सीखी. और मुझे इस पर बिल्कुल यकीन नहीं हुआ. उसके बाद मैंने क्रिप्टो करेंसी मैं और पैसे निवेश कर दिया. धीरे-धीरे मेरी आय बढ़ने लगी नौकरी छोड़ने के बाद मैंने बहुत कुछ हासिल किया. अब मेरी 5 करोड़ की आय हो चुकी है. यह सब क्रिप्टोकरेंसी निवेश की बदौलत ही संभव हुआ है.
To get secure cheap & best deal from Flipkart, Amazon, Ajio, and Myntra then do join our Telgram group.
Discussion about this post