September 23, 2024 Kavita Mishra Tech Is your case stuck in the Supreme Court? Find out when the hearing will take place on WhatsApp, here’s how. सुप्रीम कोर्ट ने वॉट्सऐप के जरिए वकील और वादि को केस की जानकारी मुहैया कराने की सुविधा शुरू की है. इस सुविधा में वकीलों को केस दाखिल होने के बारे में ऑटोमेटिक मैसेज मिलेगी. साथ ही वकीलों को वाद सूची भी मोबाइल पर वॉट्सऐप के जरिए उपलब्ध होगी.