टीआरपी की रेस में खलबली मचाने वाले स्टार प्लस के नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा, और आयशा सिंह स्टारर सीरियल Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में एक अजब ट्विस्ट आने वाला है. इस शो की कहानी पहले से ही थोड़ी अलग होने के कारण दर्शकों के बीच खलबली मचाए हुई है और कहानी में अब एक और नए ट्विस्ट को लेकर दर्शक काफी उत्साहित हो उठे है।
क्या ट्विस्ट आने वाला है सीरियल में ( Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)?
जानकारी के लिए बता दें कि कहानी की शुरुआत से ही सई और विराट की लाइफ में हंगामा मचा हुआ था हालांकि शिवानी और राजीव की कोशिशों के चलते सई और विराट मुश्किल से एक साथ आए थे. लेकिन अब एक बार फिर से इन दोनों की जिंदगी में एक टर्न आने वाला है।
बता दें की इस सीरियल की कहानी को और रोमांचक बनाने के लिए शो के मेकर्स जल्द ही शो में एक और खूबसूरत एक्टर्स की एंट्री करवाने वाले है।
कौन होगी ये एक्टर्स?
बता दें कि एंटरटेनमेंट फील्ड में काम करने वाले एक वेब पोर्टल IWM की रिपोर्ट के मुताबिक़ स्टार प्लस के सीरियल “गुम है किसी के प्यार में” की कहानी में एक्टर्स सोनिया सिंह की एंट्री करवाई जाएगी. सोनिया सिंह इससे पहले स्टार प्लस के ही फेमस सीरियल ‘दिल मिल गए’ में नज़र आई थी. कई रिपोर्ट्स की माने तो “गुम है किसी के प्यार में” शो में सोनिया राजीव की बहन का क़िरदार निभा सकती हैं. जिस वजह से शो में एक नया मोड़ आने के आसार लग रहें है क्योंकि कहानी में फिलहाल सई और विराट अपने परिवार वालों को शिवानी और राजीव की शादी के लिए मना रहें हैं. जिस वजह से सोनिया की एंट्री इन दोनों के रिश्ते में क्या असर लाएगी यह देखना लायक होगा।
Discussion about this post