किस्मत के बारे में कहा जाता है. कब किसकी पलट जाए कहना मुश्किल है. कोई आदमी रातो रात अमीर बन जाता है तो कोई आदमी रातों-रात अर्श से फर्श पर पहुंच जाता है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे लड़के की कहानी बताने वाले हैं. जिसकी किस्मत रातों-रात पलटी है और वह रातों-रात ही करोड़ों रुपए का मालिक बन गया है. जी हां, यह पेचीदा मामला भारत का नहीं बल्कि विदेश का है. जो अब हर तरफ चर्चा में बना हुआ है. जिस शख्स के बारे में हम बात कर रहे हैं. उस शख्स की किस्मत पलटने का कारण उसके पिता की सालों पुरानी पासबुक है.

दरअसल, उसके पिता ने आज से 70 वर्ष पहले एक पासबुक को एक बॉक्स में रख दिया था और अब इतने सालों बाद उसने यह पासबुक मिली है. बता दें, 1970 के दशक में हिनोजोसा में इनके पिता ने एक घर खरीदा था. जिसकी कीमत उस समय 12684 पर थी अगर वर्तमान समय में इस कीमत को काउंट करेंगे तो यह कीमत करीब 9 करोड़ 33 लाख के आस पास बैठती है. हिनोजोसा में इस लड़के को एक लिखित दस्तावेज भी प्राप्त हुआ है. जिस पर इसने कोर्ट में अर्जी दी थी और कोर्ट ने भी इस लड़के की अर्जी को स्वीकार कर लिया है कोर्ट ने कहा है कि लड़के का पक्ष बिल्कुल सही है और उसकी पैसे की कीमत उसको मिलनी चाहिए.

वहीं आपको बता दें, कोर्ट की दखलंदाजी के बाद इस शख्स को पुरी रकम दी गई थी. जो भी हो अब यह मामला हर तरफ चर्चा में बना हुआ है. मामला दिलचस्प होने के साथ-साथ काफी पेचीदा भी है. जिस शख्स ने आज से 70 साल पहले एक हिनोजोसा में पासबुक के साथ कुछ डॉक्यूमेंट रखे थे. वह इतने सालों बाद उसके बेटे को मिले हैं. बेटे को भी इस पर यकीन नहीं हो रहा है.
To get secure cheap & best deal from Flipkart, Amazon, Ajio, and Myntra then do join our Telgram group.
Discussion about this post