पंजाबी सिंगर रैपर और एक्टर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई की शाम गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद आम लोग तो सदमे में है ही इसके साथ ही इनके परिवार वाले भी इस दुख से उभरने का नाम नहीं ले रहे हैं. महज 28 साल की उम्र में ही सिद्धू मूसेवाला इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं. वाकई 28 साल की उम्र में सिद्धू मूसेवाला का इस तरह से जाना पंजाब म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ी क्षति है. इसके साथ ही लोगों के दिमाग में कई और सवाल आ रहे हैं कि आखिर सिद्धू मूसेवाला अपने परिवार के लिए कितनी संपत्ति छोड़ कर गए हैं. तो आज के इस पोस्ट में हम यही आपको बताएंगे.
जीते थे लग्जरियस लाइफ
सिद्धू मूसेवाला लग्जरियस लाइफ जीते थे उनके गानों में भी यही सब देखने को मिलता था. सिद्धू मूसेवाला के पास कई महंगी महंगी गाड़ियां थी. लग्जरियस लाइफ जीने के साथ-साथ इनको महंगी महंगी गाड़ियों में भी घूमने का शौक था. इन्होने अपनी सिंगिंग की बदौलत पूरे देश में अपनी पहचान कायम की थी. उनके इंस्टाग्राम पर भी 70 लाख फॉलोवर हैं. इन्होंने कुछ समय पहले ही कनाडा में एक आलीशान घर खरीदा था जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है. इसके साथ ही उनके पैतृक गांव मनसा में भी एक खूबसूरत बंगला है. जिसमें यह अपने परिवार के साथ रहते थे. 1 जून 1983 को जन्मे सिद्धू मूसेवाला का एक यूट्यूब चैनल भी है. जिससे यह ठीक-ठाक कमाई करते थे. उनके गाने करोड़ों कमाते थे इसी को लेकर लोगों का सवाल है कि ये घरवालों के लिए कितनी संपत्ति छोड़ कर गए हैं.
कितने करोड़ है संपत्ति
सिद्धू मूसेवाला ने पंजाब विधानसभा का चुनाव कांग्रेस पार्टी की तरफ से लड़ा था. इस दौरान उन्होंने जो हलफनामा दिया था उसमें उन्होंने अपनी संपत्ति 30 करोड़ होने के आस पास बताई थी. मूसेवाला एक लाइव शो अटेंड करने के लिए 15 से 20 लाख रुपए की मोटी फीस चार्ज करते थे. वहीं एक गाने के लिए 6 से 8 लाख लेते थे. वहीं इनकी 1 साल की कमाई के बारे में बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक इनकी 1 साल की कमाई 8 करोड़ के आस पास थी. इसके अलावा इनके पास जमीन और लाखों की ज्वेलरी भी है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं. सिद्धू मूसेवाला अपने परिवार के लिए कितनी संपत्ति छोड़ कर गए हैं.
यह भी पढ़े-देश के लिए अपनी जान न्यौछावर कर देने वाली पहली महिला सैनिक किरण शेखावत
लास्ट सॉंग
बता दें, पिछले दिनों ही इनका आखिरी गाना द लास्ट नाइट” रिलीज हुआ था.
Discussion about this post