हिंदी सिनेमा के बेहतरीन अभिनेता शाहरुख खान अपने शानदार एक्टिंग के साथ-साथ अपने रोमांटिक अंदाज के वजह से भी लोगों के दिलों में बसे हैं. शाहरुख खान बॉलीवुड के काफी रोमांटिक अभिनेताओं के लिस्ट में शामिल है. शाहरुख खान ने यूं तो बॉलीवुड की कई बेहतरीन बेहतरीन फिल्मों में अपने एक्टिंग का परिचय दिया है और यही कारण है कि शाहरुख खान आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है. शाहरुख खान का कहना है कि यह बॉलीवुड इंडस्ट्री के आखरी सुपरस्टार हैं. जी हां शाहरुख खान के अनुसार इनके बाद बॉलीवुड में कोई भी सुपरस्टार नहीं पैदा होगा.
शाहरुख खान बॉलीवुड के एक बेहद शानदार अभिनेता होने के साथ-साथ यह एक बिजनेसमैन भी हैं और कई क्षेत्र में अपने पैसे को इन्वेस्ट कर चुके हैं. इतना नहीं शाहरुख खान ने काफी मेहनत करके आज यह मुकाम हासिल किया है लेकिन क्या आपको पता है शाहरुख खान को कई खराब और गंदी गंदी आदतें भी हैं. ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको शाहरुख खान की गंदी आदतों के बारे में बताने वाले हैं.
दरअसल, शाहरुख खान ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया था कि इन्हें सिगरेट पीने की बहुत बुरी लत लग चुकी है. यह दिनभर में कभी-कभी 100 से ज्यादा सिगरेट पी जाते हैं. इतना नहीं शाहरुख खान ने आगे कहा था कि मेरी एक और इतनी गंदी आदत है कि मैं कभी कभी घर से बिना खाना खाए ही निकल जाता हूं. इतना ही नहीं कई बार तो मैं अपने घर पर भी देर रात तक नहीं पहुंच पाता हूं.
इतना नहीं कई बार मैं शूटिंग के लिए बिना पानी पिए ही घर से निकल जाता हूं. शाहरुख खान ने आगे कहा कि मैं दिनभर में 30 कब से भी ज्यादा ब्लैक कॉफी पी लेता हूं फिर भी मेरे सिक्स पैक है.मैं अपने शरीर पर बहुत कम ध्यान दे पाता हूं. आपको बता दें कि शाहरुख खान ने अपने जीवन से जुड़े कई गंदी और बुरी लत के बारे में बताया था. जिनको सुनने के बाद उनके फैंस को विश्वास नहीं हो रहा था कि इतनी बुरी लत के बावजूद भी शाहरुख खान इतने हैंडसम और क्यूट लगते हैं. हालांकि यह बात बिल्कुल सच है.
Discussion about this post