बॉलीवुड इंडस्ट्री के बादशाह कहे जाने वाले अभिनेता शाहरुख खान की आने वाली फिल्म जवान इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. आपको बता दें कि फिल्म के रिलीज से पहले ही लोग इस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं. यही नहीं बल्कि फिल्म के ओटीटी राइट्स के लिए कई ओटीटी प्लेटफॉर्म आपस में भिड़ गए हैं. फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है और यह फिल्म जून के महीने में रिलीज होने वाली है. फिल्म की रिलीज से पहले ही फिल्म के ओटीटी राइट्स के लिए सभी प्लेटफार्म बोली लगा रहे हैं. फिल्म के निर्देशक ओटीटी के कई प्लेटफार्म से काफी गंभीरता से बात कर रहे हैं.
शाहरुख खान की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. जिसके बाद उनकी आने वाली फिल्म में जवान को लेकर ऐसी बातें हो रही है कि, यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा साबित होगी. इस फिल्म में नूर फिल्म इंडस्ट्री एवं साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई सुपरस्टार भी मौजूद हैं. लोगों का ऐसा मानना है कि यह एक असली पैन इंडिया फिल्म हो सकती है. यही कारण है कि इस फिल्म को अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करवाने के लिए कई ओटीटी प्लेटफॉर्म इस फिल्म को पाना चाहते हैं. शाहरुख खान की आखिरी फिल्म पठान के बारे में बात करें तो पठान अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हुई थी.
फिल्म जवान के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म की रेस में सबसे आगे नेटफ्लिक्स चल रहा है. आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स और शाहरुख खान के प्रोड्यूसर कंपनी रेड चिलीज का काफी पुराना रिश्ता है. रेड चिलीज की कई फिल्में एवं वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर मौजूद है. यही कारण है कि नेटफ्लिक्स इस रेस में सबसे आगे चल रहा है. शाहरुख खान की फिल्म जवान भी रेड चिलीज प्रोडक्शन के अंदर बन रही है, तो लोगों को इस बात का उम्मीद है कि यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है.
आपको बताते चलें कि शाहरुख खान की फिल्म जवान की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है, केवल फिल्म के 2 गाने सूट करना बाकी है जो 20 अप्रैल तक पूरी तरह से मुकम्मल हो जाएगी. तो वहीं फिल्म की रिलीजिंग डेट के बारे में बात करें तो यह फिल्म 2 जून को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ-साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता विजय सेठूपति भी नजर आएंगे.
To get secure cheap & best deal from Flipkart, Amazon, Ajio, and Myntra then do join our Telgram group.
Discussion about this post