भारत में सबसे अच्छा प्रोफेशन टीचिंग के प्रोफेशन को माना जाता है. ऐसा इसलिए माना जाता है क्योंकि एक शिक्षक वह व्यक्ति होता है, जो पूरे समाज को सुधार सकता है. यही नहीं बल्कि एक समाज को काफी बेहतर बनाना भी शिक्षक के हाथ में ही होता है. यही कारण है कि हमारे देश में शिक्षक को लोग काफी पसंद करते हैं. यही नहीं बल्कि शिक्षक वास्तविक रूप से भी काफी अच्छे होते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शिक्षक के बारे में बताने वाले हैं, जो अपने पढ़ाने के तरीके को लेकर मशहूर तो है ही, लेकिन जब वह रिटायर हुए तो उन्होंने कुछ ऐसा कर दिखाया जो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.

रिटायरमेंट के पैसे से बनाया जल का मंदिर
आज हम आपको जिस शिक्षक के बारे में बताने वाले हैं उसे शिक्षक का नाम आनंद कुमार शर्मा है. जो पिछले 32 सालों से राजस्थान के शिव शहर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत थे. 32 सालों के लंबे अंतराल के बाद उन्होंने स्कूल से रिटायरमेंट ले ली. स्कूल से रिटायर होने के बाद उन्हें कुछ धनराशि मिली, उन धन राशियों का इस्तेमाल आनंद कुमार शर्मा ने कुछ ऐसे अंदाज में किया जो चर्चा का विषय बन गया. मालूम हो कि जिस स्कूल में आनंद कुमार शर्मा एक शिक्षक थे, उस स्कूल में बच्चों को पीने के पानी के लिए काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था.

आपको बता दें कि राजस्थान हमारे देश का एक ऐसा राज्य है, जहाँ पानी की कमी के बारे में हमेशा खबरें सुनने को मिलती रहती है. वहां पीने की पानी की काफी ज्यादा किल्लत है. यही नहीं बल्कि दूर-दूर तक लोग पीने का पानी भरने के लिए जाया करते हैं. इसी को देखते हुए आनंद कुमार शर्मा ने अपने रिटायरमेंट के पैसे से स्कूल में पानी का पियाउ बनाने का फैसला किया. यही नहीं बल्कि जब वह रिटायर हुए तो उन्होंने अपने रिटायरमेंट के पैसे से पानी का प्याऊ बना दिया और उसका नाम जल का मंदिर रखा, जो इन दिनों खबरों में बना हुआ है.

आपको बता दें चले कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब हमारे देश भारत का कोई शिक्षक कुछ इस तरह का काम किया हो. इससे पहले भी कई बार ऐसा देखा जा चुका है कि, हमारे देश के शिक्षकों ने अपने छात्र एवं समाज के लिए कुछ ऐसा कर दिखाया है, जो चर्चा का विषय बन गया हो. लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी शिक्षक ने स्कूल में पानी का मंदिर बनाया हो.
Discussion about this post