रतन टाटा का नाम सुनने के बाद हर कोई उनके सम्मान में चार बातें कहता है. क्योंकि रतन टाटा एक बिजनेसमैन होने के साथ-साथ काफी दयालु इंसान भी माने जाते हैं. रतन टाटा अपने दयालु स्वभाव के वजह से जाने जाते हैं. कहा जाता है कि अगर टाटा गरीबों में डोनेशन देना बंद कर दें तो यह पैसों के मामले में बिलगेट्स को भी पीछे छोड़ जाएंगे. हालांकि, रतन टाटा गरीबों की बहुत ज्यादा मदद करते हैं.
और यही कारण है इतना ज्यादा पैसा कमाने के बावजूद भी कई बिजनेसमैन इनसे आगे निकल जाते हैं. रतन टाटा टाटा ग्रुप के मालिक हैं और यह कई सालों तक टाटा ग्रुप के चेयरमैन भी रहे हैं. रतन टाटा आज 84 वर्ष के हो चुके हैं 84 वर्ष के होने के बावजूद भी अभी तक रतन टाटा ने शादी नहीं रचाया है आखिर क्या वजह है आगे आपको बताने वाले हैं. इतना ही नहीं इस लेख में हम आपको रतन टाटा के संपत्ति के बारे में भी बताने वाले हैं.
यह भी पढ़े-बिकनी बर्थडे के बाद आमिर खान की बेटी ईरा ने फिर शेयर की बिकनी फोटो, हेटर्स को दिया करारा जवाब
कितनी संपत्ति के मालिक हैं रतन टाटा ?
रतन टाटा एक बहुत ही अच्छे बिजनेस माने जाते हैं. इतना ही नहीं यह एक दयालु इंसान भी माने जाते हैं. बात करें अगर रतन टाटा की कुल संपत्ति की तो रतन टाटा की कुल संपत्ति 7416 करोड़ की है. इतना ही नहीं इसके अलावा रतन टाटा के पास कई लग्जरी लग्जरी घर और गाड़ियां भी मौजूद हैं.
क्यों हैं अभी तक कुंवारे ?
रतन टाटा 84 वर्ष के हो चुके हैं इसके बावजूद भी रतन टाटा कुंवारे हैं और इसको लेकर आए दिन लोग सवाल पूछते रहते हैं. रतन टाटा ने एक बार एक इंटरव्यू के दौरान अपने कुंवारे रहने की वजह बता दी थी. दरअसल, रतन टाटा ने बताया था कि जब वह विदेश में नौकरी करते थे तो इसी दौरान उन्हें लॉस एंजलिस में एक लड़की से प्यार हो गया था और वह उससे शादी भी करने वाले थे.
हालांकि, तभी इनकी दादी का तबीयत खराब हो गया और इन्हें वापस भारत आना पड़ा और उसी समय यानी साल 1962 में चीन से भारत की लड़ाई हो रही थी. और इस दौरान इनके माता-पिता उस लड़की को भारत लाने के पक्ष में नहीं थे और यहीं से इनका रिश्ता टूट गया. और यही कारण है कि आज तक रतन टाटा ने अपनी दूसरी प्यार की कहानी शुरू नहीं की और उन्होंने अपने जीवन में कभी भी शादी नहीं रचाई.
यह भी पढ़े-नवजोत सिंह सिद्धू को अर्चना सिंह ने दिया एक और झटका, छीन ली उनकी एक और कुर्सी
Discussion about this post